'गो गोवा गोन' की रिलीज के 8 साल को सेलिब्रेट कर रहे हैं कुणाल खेमू, फैन्स ने पूछा- दूसरा पार्ट कब आ रहा है?
बॉलीवुड एक्टर कुणाल खेमू की फिल्म गो गोवा गोन को रिलीज हुए आठ साल पूरे हो चुके हैं. कुणाल ने इस मौके पर एक वीडियो शेयर की है और उन्होंने फिल्म से जुड़ा अनुभव भी शेयर किया है.
!['गो गोवा गोन' की रिलीज के 8 साल को सेलिब्रेट कर रहे हैं कुणाल खेमू, फैन्स ने पूछा- दूसरा पार्ट कब आ रहा है? kunal khemmu celebrated 8 years of movie go goa gone fans asked when the second part will release 'गो गोवा गोन' की रिलीज के 8 साल को सेलिब्रेट कर रहे हैं कुणाल खेमू, फैन्स ने पूछा- दूसरा पार्ट कब आ रहा है?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/10/cfe716bdf4913e69dffc07100cbe7f29_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बॉलीवुड एक्टर कुणाल खेमू स्टारर फिल्म 'गो गोवा गोन' 10 मई 2013 को रिलीज हुई थी. फिल्म को रिलीज हुए आज 8 साल हो गए हैं. कुणाल खेमू ने इस जूम्बी कॉमेडी फिल्म में लीड रोल निभाया था. फिल्म में कुणाल की एक्टिंग को लोगों ने खूब पसंद किया था. एक्टर ने फिल्म को प्यार देने के लिए फैन्स का शुक्रिया अदा भी किया है. एक्टर ने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में एक बीटीएस वीडियो भी शेयर की है.
कुणाल ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'गो गोवा गोन के 8 साल. मैं अभी भी इन मूमेंट्स और हर समय को याद करते हुए मुस्कुराता हूं. इसे इतना प्यार देने और इसे इतने सालों तक प्रासंगिक बनाए रखने के लिए आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद. इस जूम्बी फिल्म को रिलीज हुए आठ साल हो चुके हैं.'
I still smile reminiscing about each of these moments and more every time I see a picture or watch a scene from the film. A big thank you to all of you for giving it so much love and keeping it so relevant through these years. pic.twitter.com/tHRRvfwDbb
— kunal kemmu (@kunalkemmu) May 10, 2021
गो गोवा गोन में सैफ अली खान, वीर दास, पूजा गुप्ता और आनंद तिवारी भी नजर आए थे. मेकर्स ने जनवरी 2020 में इस फिल्म के दूसरे पार्ट की घोषणा की थी. मेकर्स ने कहा था कि इसका दूसरा पार्ट मार्च 2021 में रिलीज हो जाएगा. जबकि कोरोना महामारी के चलते, फिल्म की रिलीज डेट आगे बढ़ गई है और नई डेट अभी तक अनाउंस नहीं की गई है. फैन्स ने इस फिल्म के पहले पार्ट के बहुत प्यार किया था और अब वह इसके दूसरे पार्ट का भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
फैन्स ने कमेंट सेक्शन में कुणाल खेमू से फिल्म के दूसरे पार्ट के बारे में पूछा है और वह लगातार इसको लेकर सवाल कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट किया, 'दूसरा पार्ट कब आएगा सर.' अन्य यूजर ने लिखा, 'पार्ट 2 का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.' और उनके एक फैन ने लिखा, 'शानदार फिल्म कुणाल भाई पार्ट 2 कब आने वाला है.' गो गोवा गोन ने करीब 40 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था.
ये भी पढ़ें-
जब पैसों की तंगी की वजह से जैकी श्रॉफ ने बेच दिया था घर का फर्नीचर, ये फिल्म थी वजह
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)