कोरोना वायरस महामारी लाखों लोग प्रभावित हैं चीन के वुहान शहर से फैले इस बीमारी ने कई देशों को अपनी चपेट में ले लिया है. इम महामारी से व्यापार, पर्यटन उद्योग और मनोरंजन जगत को बुरी तरह प्रभावित किया है. घातक वायरस ने न केवल हमारे दैनिक जीवन को बल्कि भविष्य में भी कई इवेंट्स को प्रभावित किया है. 'सूर्यवंशी', '83' और 'संदीप और पिंकी फरार' जैसी फिल्मों की रिलीज़ की तारीखों को आगे बढ़ा दिया गया है.


बॉलीवुड जोड़ी अली फजल और ऋचा चड्ढा ने भी कोरोनो वायरस के प्रकोप के कारण अपनी शादी को स्थगित कर दिया है. दंपति ने एक बयान जारी किया, जिसमें उन्होंने लिखा था, "वर्तमान परिदृश्य और वैश्विक स्तर पर कोविड-19 महामारी को देखते हुए, इस शादी को अस्थायी रूप से स्थगित करने का फैसला किया है. हम सभी के स्वस्थ और सुरक्षित होने की कामना करते हैं. हम किसी भी कीमत पर अपने दोस्तों, परिवारों और शुभचिंतकों को प्रभावित नहीं करना चाहते. "


हमने पहले आपको बताया था कि लोकप्रिय टीवी कपल कुणाल वर्मा और पूजा बनर्जी अगले महीने शादी करेंगे. एक एंटरटेनमेंट पोर्टल की रिपोर्ट के अनुसार, कुणाल और पूजा ने कोविड-19 के फैले संक्रमण के कारण अपनी शादी स्थगित कर दी है.


दंपति के करीबी एक सूत्र ने पोर्टल को बताया कि दोनों लवबर्ड्स स्थिति को लेकर तनाव में हैं. रिपोर्ट में कहा गया है कि अप्रैल की पहले सप्ताह दोनों शादी के बंधन में बंधने वाले थे.


कुणाल ने बताया, "अभी के लिए हम सिर्फ और सिर्फ प्रार्थना कर रहे हैं कि 31 मार्च तक सब ठीक हो जाए. इसके बाद ही हम कुछ भी तय करेंगे."





पूजा और कुणाल ने 2008 में 'तुझ संग प्रीत लगाई सजना' के सेट पर एक-दूसरे से मुलाकात की. कपल ने अगस्त 2017 में अपने परिवार के सदस्यों और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में सगाई की थी.


पूजा बनर्जी को मोहित रैना के अगेंस्ट 'देवों के देव-महादेव' में देवी पार्वती की भूमिका के लिए जाना जाता है. उन्होंने लाइफ ओके शो में सोनारिका भदोरिया को रिप्लेस किया. 'हवन' और 'ड्रीम गर्ल' जैसे शो में अभिनय कर चुके कुणाल को 'दिल से दिल तक' में सिद्धार्थ शुक्ला के भाई के रूप में देखा गया था. इस शो में रश्मि देसाई और जैस्मीन भसीन भी थीं.


अधिक अपडेट के लिए बने रहे एबीपी न्यूज़ के साथ!