Kundali Bhagya छोड़ने के बाद Dheeraj Dhoopar ने फ्यूचर प्लान को लेकर किया खुलासा, रियलिटी शो को लेकर कही ये बात
Dheeraj Dhoopar Kundali Bhagya: टीवी एक्टर धीरज धूपर पिछले काफी समय से कुंडली भाग्य शो में नजर आ रहे थे. अब धीरज ने शो को अलविदा कह दिया है. ऐसे में फैंस उनकी शो में वापसी का इंतजार कर रहे हैं.
Dheeraj Dhoopar Opened Up On Reality Show: टीवी के पॉपुलर शो कुंडली भाग्य (Kundali Bhagya) में धीरज धूपर (Dheeraj Dhoopar) काफी लंबे समय से नजर आ रहे थे, लेकिन अब वो इस शो को अलविदा कह चुके हैं. धीरज धूपर (Dheeraj Dhoopar) इन दिनों खूब लाइमलाइट बटोर रहे हैं. इसके पीछे की एक वजह तो ये है कि वो जल्द ही पिता बनने वाले हैं, दूसरा ये कि अब जब उन्होंने शो छोड़ दिया है तो हर कोई उनके फ्यूचर प्लान्स के बारे में जानना चाहता है. करण लूथरा (Karan Luthra) की भूमिका निभाकर धीरज ने घर-घर में अपनी एक अलग ही पहचान बनाई थी. इसी बीच अब ये खबर आ रही है कि धीरज जल्द ही एक रियलिटी शो में दिखाई दे सकते हैं. धीरज (Dheeraj Dhoopar) ने जबसे कुंडली भाग्य (Kundali Bhagya) छोड़ा है तबसे उनके फैंस काफी परेशान हैं, वहीं कुछ लोग ये भी जानना चाहते हैं कि अब आगे वो क्या करने वाले हैं.
हाल ही में धीरज (Dheeraj Dhoopar) ने एक इंटरव्यू के दौरान इस मुद्दे पर बात की है. एक्टर से जब पूछा गया कि अभी तक वो किसी रियलिटी शो का हिस्सा नही बने हैं, तो क्या इसमें हाथ आजमाना पसंद करेंगे. धीरज (Dheeraj) ने इसके जवाब में कहा कि बिल्कुल, पहले कभी भी मैंने किसी रियलिटी शो में हिस्सा नहीं लिया है. ऐसे में अगर मुझे झलक दिखला जा और खतरों के खिलाड़ी जैसा शो ऑफर होगा तो उसका हिस्सा बनना पसंद करूंगा. धीरज (Dheeraj Dhoopar) ने कहा कि ये शोज ऐसे हैं जिसके जरिए दर्शकों के सामने आपके व्यक्तित्व का अलग ही पक्ष दिखाई देता है.
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें:- Amrita Singh Vinod Khanna: सैफ नहीं, विनोद खन्ना से होने वाली थी अमृता सिंह की शादी, इस वजह से बिगड़ गई थी बात!
इन शो के जरिए लोग रियल में जान पाएंगे कि कौन हूं मैं, और मैं क्या-क्या कर पाने में सक्षम हूं. इसलिए एक रियलिटी शो का हिस्सा बनना मैं जरूर ही पसंद करूंगा. वहीं जब धीरज (Dheeraj Dhoopar) से पूछा गया कि अगर आपको बिग बॉस का ऑफर मिले तो. एक्टर ने कहा कि कई बार उन्हें इसका ऑफर मिला, खतरों के खिलाड़ी (Khatron Ke Khiladi) और झलक दिखला जा (Jhalak Dikhhla Jaa) के लिए भी बातें चल रही थीं. अब लंबे समय के बाद झलक दिखला जा वापसी कर रहा है लेकिन दूसरे कमिटमेंट्स की वजह से मैं नहीं कर पाया. इसके अलावा धीरज (Dheeraj) का ये भी कहना है कि वो बॉलीवुड, पंजाबी फिल्मों और ओटीटी जैसे अन्य प्लेटफॉर्म पर भी हाथ आजमाना चाहेंगे.
ये भी पढ़ें:- Mahima Chaudhry: 3000 लड़कियों में से परदेस के लिए चुनी गई थीं महिमा, लिएंडर से टूटा रिश्ता, शादी भी नहीं टिकी