Shraddha Arya First Salary: Kundali Bhagya की प्रीता हैं करोड़ों की मालकिन, लेकिन उनकी फर्स्ट सैलरी जान आप हो जाएंगे हैरान!
Shraddha Arya Income: कुंडली भाग्य में प्रीता की उर्फ श्रद्धा आर्या (Shraddha Arya) को इस मुकाम तक पहुंचाने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ी है. लेकिन श्रद्धा (Shraddha) को पहली बार बहुत कम सैलरी मिली थी.
![Shraddha Arya First Salary: Kundali Bhagya की प्रीता हैं करोड़ों की मालकिन, लेकिन उनकी फर्स्ट सैलरी जान आप हो जाएंगे हैरान! Kundali Bhagya Fame Preeta Aka Shraddha Arya Got 10 Thousand As First Salary Know All Details Here Shraddha Arya First Salary: Kundali Bhagya की प्रीता हैं करोड़ों की मालकिन, लेकिन उनकी फर्स्ट सैलरी जान आप हो जाएंगे हैरान!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/01/e1a705214a509c28683c8aeb356973fe_original.gif?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kundali Bhagya Fame Preeta Aka Shraddha Arya: कुंडली भाग्य (Kundali Bhagya) शो में प्रीता (Preeta) की भूमिका निभाकर घर-घर में पॉपुलर हुईं एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या (Shraddha Arya) आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. श्रद्धा आर्या (Shraddha Arya) ने बहुत कम समय में इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बना ली है. श्रद्धा आर्या (Shraddha Arya) की पॉपुलैरिटी अब इतनी बढ़ चुकी हैं कि फैंस उनके बारे में छोटी बड़ी हर चीज जानने के लिए बेताब रहते हैं. शो में करण-प्रीता (Karan-Preeta) की जोड़ी को लोग खूब पसंद करते हैं. शो में दिखाए गए उनके बीच का नोक-झोंक तो देखते ही बनता है. काफी सालों से इस शो का क्रेज लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. श्रद्धा आर्या (Shraddha Arya) की गिनती टीवी की टॉप एक्ट्रेस में होती है.
ऐसे में वो एक एपिसोड के लिए करीब 60 हजार के करीब चार्ज करती हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि श्रद्धा आर्या (Shraddha Arya) को सबसे पहले कितनी सैलरी मिली थी? नहीं ना तो चलिए हम आपको बताते हैं. बता दें अपने करियर के शुरुआती दौरा में श्रद्धा आर्या (Shraddha Arya Career) ने डिटर्जेंट के लिए शूट किया था. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो श्रद्धा को इस शूट के लिए 10 हजार रुपये मिले थे. हालांकि सैलरी कितनी भी कम हो लेकिन श्रद्धा आर्या (Shraddha Arya Fist Salary) ने हार नहीं मानी.
View this post on Instagram
उन्होंने खूब मेहनत की और आज उसी के दम पर वो इस लेवल तक पहुंच पाई हैं. पिछले साल 16 नवंबर को श्रद्धा आर्या (Shraddha Arya Boyfriend) अपने बॉयफ्रेंड राहुल नागल (Rahul Nagal) के संग शादी के बंधन में बंध गईं. श्रद्धा आर्या की शादी (Shraddha Arya Wedding) खूब चर्चा में रही थी. अक्सर सोशल मीडिया पर इस कपल की रोमांटिक तस्वीरें वायरल होती रहती हैं. शादी के बाद श्रद्धा आर्या (Sharaddha Arya) काफी खुश भी नजर आ रही हैं. श्रद्धा के पति का एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से कोई कनेक्शन नहीं है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)