Saas Bahu aur Saazish- रुक गई कृतिका-अक्षय की शादी, आग में फंसी अनुपमा, देखें SBS FULL एपिसोड
Saas Bahu aur Saazish: टीवी सीरियल के हर नए ट्विस्ट और टर्न आप सास बहू और साजिश में देख सकते हैं. आज जानिए कि कुंडली भाग्य में अक्षय और कृतिका की शादी क्यों रुक गई?
जी टीवी के सीरीयल कुंडली भाग्य में हर दिन नए ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं. शो के हाल ही के एपिसोड में दिखाया जा रहा था कि कृतिका और अक्षय की शादी होने जा रही है. लेकिन प्रीता को अक्षय की सच्चाई पता चल जाती है.जिसके बाद वो ठान लेती है कि ये शादी नहीं होने देगी. और प्रीता ऐसा करने में कामयाब भी हो जाती है. वहीं करण भी प्रीता को इसमें पूरी तरह सपोर्ट करता हुआ दिखाई देता है.
वहीं इन दिनों स्टार प्लस का शो अनुपमा भी दर्शकों का पसंदीदा शो बना हुआ. अनुपमा, वनराज और काव्या के बीच चल रही लड़ाई का दर्शक भी काफी लुत्फ उठा रहे हैं. शो के आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनुपमा की स्कूल क्लास में आग लग जाती है.और वो बच्चों के साथ अंदर फंस जाती है. दर्शकों को इस एपिसोड का बड़ी बेसब्री से इंतजार है. तो अगर आप भी जानना चाहते है कि शो में आगे क्या होता है तो जानने के लिए देखिए सास बहू और साजिश फूल एपिसोड
<>