Kylie Jenner Inside Home: काइली जेनर के पास है 272 करोड़ का घर, पांच एकड़ में फैली है प्रॉपर्टी, देखिए आलीशान हवेली की इनसाइड तस्वीरें
काइली जेनर (Kylie Jenner) के घर में एक गेम रूम, जिम और एक टेनिस कोर्ट भी है. काइली अपने टेनिस कोर्ट में एक फोटोशूट भी करवा चुकी हैं. काइली ने लॉकडाउन का पूरा वक्त इस घर में बिताया था.
![Kylie Jenner Inside Home: काइली जेनर के पास है 272 करोड़ का घर, पांच एकड़ में फैली है प्रॉपर्टी, देखिए आलीशान हवेली की इनसाइड तस्वीरें Kylie Jenner Inside Home 272 Crore 5 Acres Property See Latest pics Kylie Jenner Inside Home: काइली जेनर के पास है 272 करोड़ का घर, पांच एकड़ में फैली है प्रॉपर्टी, देखिए आलीशान हवेली की इनसाइड तस्वीरें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/02/49dd576c072a5c0087475453fcb9e17b1683041524628706_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kylie Jenner House: एक्ट्रेस काइली जेनर (Kylie Jenner) हमेशा ही चर्चाओं में बनी रहती हैं. चाहे ब्यूटी की बात करें या उनके लाइफस्टाइल की, हमेशा से ही काइली अपने फैंस को चौंकाती आई हैं. इस बार हम किसी और चीज की नहीं बल्कि काइली के घर की बात करने जा रहे हैं. काइली का घर किसी ड्रीम होम से कम नहीं है. काइली जेनर लॉस एंजेलिस में 36 मिलियन डॉलर यानी 272 करोड़ रुपये के घर में रहती हैं. काइली का यह घर पांच एकड़ में फैला हुआ है. इसके साथ ही काइली के घर में सात बेडरूम और 14 बाथरूम हैं.
अगर काइली के घर के दूसरे हिस्सों की बात करें तो एक्ट्रेस के घर में मूवी नाइट्स के लिए एक आउटडोर प्रोजेक्शन स्क्रीन है और घर में एक इनडोर होम थिएटर भी है. काइली जेनर के घर के दूसरे हिस्सों की बात करें तो घर में एक गेम रूम, जिम और एक टेनिस कोर्ट भी है. काइली अपने टेनिस कोर्ट में एक फोटोशूट भी करवा चुकी हैं. काइली जेनर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और अक्सर सोशल मीडिया पर अपने घर की फोटोज भी डालती रहती हैं.
सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं घर की तस्वीरें
काइली जेनर अपने 388 मिलियन फॉलोअर्स के लिए इंस्टाग्राम पर नए घर से रोजाना तस्वीरें साझा करती रही हैं. यही वजह है कि फैंस काइली जेनर के लाइफस्टाइल से काफी इंप्रेस रहते हैं. काइली ने लॉकडाउन का पूरा वक्त इस घर में बिताया था. इसके अलावा काइली जेनर दान करने के लिए भी काफी फेमस हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक काइली ने कोविड-19 के प्रकोप से लड़ने के लिए 1 मिलियन डॉलर का दान किया था. इसकी जानकारी उस दौरान हुई थी, जब एक डॉक्टर ने इसको लेकर इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर की थी और काइली के योगदान के बारे में बताया था.
यह भी पढ़ें:-
पापा बोनी कूपर के साथ पहली बार घूमने निकले Arjun Kapoor, कहा- हम दोनों ने खूब मस्ती की
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)