अमेरिकी मॉडल और बिजनेस वुमैन काइली जेनर दूसरी बार प्रेग्नेंट हैं. वह अप्रैल 2017 से  ट्रैविस स्कॉट के साथ रह रही थी.   ट्रैविस और काइली जेनर तीन साल के बच्चे स्टॉर्मी वेबस्टर के पैरेंट्स हैं. काइली ने 2018 में स्टॉर्मी का जन्म दिया था.  और अब, जब से दूसरी गर्भावस्था की खबर सामने आई है.


काइली सबसे कम उम्र की अरबपति हैं और इसी ने मीम्स को हवा दी है. 'पेज सिक्स' नाम के एक वेब पोर्टल ने काइली जेनर की प्रेग्नेंसी का खुलासा किया है.  रिपोर्ट के मुताबिक काइली की प्रेग्नेंसी की खबर जानकर पूरा परिवार काफी हैरान है.


अभी कुछ दिनों पहले, काइली की मां कैटिलिन जेनर ने यह कहते हुए एक संकेत दिया था कि वह जल्द ही एक और पोते की उम्मीद कर रही हैं, लेकिन यह बात उन्होंने अपने बेटे बर्ट जेनर के बारे में कही थी. बर्ट की पत्नी  वैलेरी पिटालो प्रेग्नेंट हैं और वह तीसरे बच्चे को जन्म देने वाली हैं.  


फैमिली तक हैरान


काइली की प्रेग्नेंसी की खबरे उनके मां-बाप और परिवार के साथ उनके फैंस को भी हैरान कर दिया है. नेटिजन्स अब काइली के बेट स्टॉर्मी को लेकर मीम्स  बना रहे हैं. स्टॉर्मी सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं. और मीम्स की थीम 'विरासत' है.






नेटिजन्स कर रहे हैं ऐसे कमेंट


एक यूजर ने लिखा,"स्टॉर्मी उस वक्त, जब काइली ने उनसे कहा कि उन्हें अपना चैनल बैग अपने सिबलिंग से शेयर कर करना पड़ेगा." एक अन्य यूजर ने लिखा,"अगर काइली और ट्रेविस ने अपने पहले बच्चे का नाम स्टॉर्मी रखा है, तो क्या दूसरे बच्चे का नाम वेदर रखेंगे."


यहां देखिए अन्य ट्वीट-


























ये भी पढ़ें-


Tejas Update: कंगना रनौत ने शुरू की ‘तेजस’ की शूटिंग, पायलट की ड्रेस में फोटो शेयर कर लिखी खास बात


Nisha Rawal ने Karan Mehra पर लगाया गंभीर आरोप, कहा- बेटे के बर्थडे के बाद उससे मिलने तक नहीं आए