Kylie Jenner Baby Birth with Travis Scott: अमेरिकन मॉडल काइली जेनर (Kylie Jenner) दूसरी बार मां बन गई हैं. काइली जेनर ने अपने फैंस के लिए सोशल मीडिया पर गुड न्यूज शेयर की है. काइली ने बेबी की पहली झलक भी दिखाई है. अमेरिकन मॉडल, टीवी स्टार काइली (Kylie Jenner Baby) ने गुड न्यूज पोस्ट में बॉयफ्रेंड ट्रैविस स्कॉट को टैग किया है. काइली जेनर (Kylie Jenner Instagram) ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर एक ब्लैक एंड व्हाइट फोटो शेयर की है. जिसमें उनकी बेटी स्टॉमी ने न्यूबॉर्न बेबी का हाथ पकड़ा है. मॉडल ने पोस्ट में कैप्शन लिखकर बताया है, उनके घर खुशियां 2 फरवरी को आई हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक काइली जेनर (Kylie Jenner) ने साल 2021, सितंबर 8 को अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी के बारे में बताया था. मॉडल ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करके अपने प्रेग्नेंसी पॉजिटिव रिजल्ट को दिखाया था. इस वीडियो पोस्ट में काइली ने व्हाइट हार्ट और प्रेग्नेंट वुमेन वाला इमोजी लगाया था. साथ ही काइली ने बॉयफ्रेंड ट्रैविस स्कॉट (Travis Scott) को भी टैग किया था.
बता दें कि काइली जेनर और ट्रैविस स्कॉट (Kylie Jenner and Travis Scott Children) की एक चार साल की बेटी स्टॉमी भी है. काइली जेनर (Kylie Jenner Daughter) और ट्रैविस स्कॉट की बेटी स्टॉमी का जन्म 1 फरवरी 2018 को हुआ था. काइली और ट्रैविस (Kylie Jenner and Travis Scott) पहली बार साल 2017 अप्रैल में मिले थे, तभी से दोनों रिलेशनशिप में हैं. काइली जेनर (Kylie Jenner) सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं, उनके इंस्टाग्राम पर 309 मिलियन फॉलोअर्स हैं. काइली (Kylie Jenner Net Worth) को इंस्टाग्राम से तगड़ी कमाई होती है, वह एक पोस्ट करने के करोड़ों रुपए फीस के तौर पर लेती हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो अमेरिकन मॉडल, टीवी स्टार को एक ब्रॉन्ड एन्डोरसमेंट पोस्ट करने के लिए करीब 2 करोड़ 58 लाख रुपए मिलते हैं.