मुम्बई : 30 अप्रैल को रिलीज होने जा रही अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी स्टारर फिल्म 'चेहरे' का पहला पोस्टर लॉन्च किया गया तो पोस्टर में से रिया चक्रवर्ती की चेहरा नदारद था. पिछले साल कोरोना की वजह से रिलीज नहीं हो सकी फिल्म 'चेहरे' का फर्स्ट लुक जारी हुआ तो उसमें रिया चक्रवर्ती की बजाय क्रिस्टल डिसूजा का चेहरा दिखाई दिया जिसने सभी को सकते में डाल दिया था.


ऐसे में सवाल उठ खड़ा हुआ था कि क्या इस फिल्म में क्रिस्टल को रिया ने रीप्लेस कर लिया है? या फिर फिल्म के मेकर्स ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में तमाम तरह के इल्जाम झेलनेवाली उनकी गर्लफ्रेंड रिया का रोल ही पूरी तरह से काट दिया है? खु्द क्रिस्टल ने इसका जवाब दिया.


एकता कपूर द्वारा प्रोड्यूस की गई फिल्म 'द मैरिड वूमन' की एक खास स्क्रीनिंग पर आईं क्रिस्टल से जब पूछा गया कि क्या फिल्म 'चेहरे' में रिया चक्रवर्ती का रोल पूरी तरह से काट दिया गया है? तो इस पर क्रिस्टल ने कहा, "नहीं, इस बारे में मुझे कुछ नहीं पता है." जब उनसे पूछा गया कि क्या आपने रिया को 'चेहरे' में रीप्लेस कर लिया है, तो क्रिस्टल ने एक शब्द में इसका जवाब देते हुए कहा, "नहीं."


उल्लेखनीय है कि फिल्म के पोस्टर से रिया के गायब होने को लेकर एबीपी न्यूज़ ने फिल्म के प्रोड्यूसर आनंद पंडित, फिल्म के निर्देशक रूमी जाफरी और खुद क्रिस्टल डिसूजा से भी संपर्क करने की कोशिश की थी मगर किसी ने भी उस वक्त इस बारे में कोई जवाब नहीं दिया था.



बहरहाल, एक टीवी एक्टर के रूप में मशहूर क्रिस्टल डिसूजा अपनी पहली फिल्म 'चेहरे' की रिलीज को लेकर बेहद उत्साहित हैं. उन्होंने फिल्म‌ में काम करने को लेकर कहा, "प्लीज, आप सभी मेरी पहली फिल्म थिएटर में जाकर देखिए. फिल्म में मेरे को-स्टार इमरान हाशमी एक बेहद समझदार और ख्याल रखनेवाले शख्स हैं. उनके साथ काम करके मुझे बेहद मजा आया."


यह भी पढ़ें-


Saif-Kareena Baby First Photo: करीना कपूर खान ने शेयर की दूसरे बेटे की पहली तस्वीर, कैप्शन से जीत लिया दिल


Happy Women's Day 2021: बेटी वामिका को Anushka Sharma की तरह स्ट्रॉंग देखना चाहते हैं Virat Kohli, महिला दिवस पर लिखा ये खास मैसेज