टेलीविजन के चर्चित सीरियल 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' (Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi) के प्रसारण को 21 साल पूरे हो गए हैं. सीरियल में स्मृति ईरानी ने तुलसी वीरानी की मुख्य भूमिका निभाई थी और उन्होंने घर-घर में अपनी पहचान बना ली थी. उनके अलावा शो में अन्य किरदार निभाने वाले कलाकार भी काफी फेमस हुए. इनमें से एक केतकी दवे (Ketki Dave) भी थीं जिन्होंने दक्षा का किरदार निभाकर सबका ध्यान अपनी ओर खींचा था. शो में उनका डायलॉग आरारारा ही उनकी पहचान बन गया था.




हाल ही में एक इंटरव्यू में केतकी ने खुलासा किया कि वह शो का हिस्सा नहीं बनना चाहती थीं. उन्हें लगा कि किरदार में नेगेटिव शेड है और शूटिंग में बहुत ज्यादा वक्त जाया हो जाएगा इसलिए केतकी ने रोल ठुकरा दिया. केतकी ने कहा, राइटर्स ने मेरा काम पहले देखा हुआ था और वो चाहते थे कि मैं टिपिकल गुजराती किरदार को निभाऊं. वह मुझे शो में लाने पर अड़ गए. फिर अपरा मेहता ने मुझे मनाया और कहा कि हम साथ में मजे करेंगे, तुम हां कह दो और इस तरह मैं शो से जुड़ गई.     





 केतकी ने शूटिंग से जुड़ी यादें शेयर करते हुए बताया,  उस दौरान कोई सेट नहीं हुआ करता था और हम बालाजी हाउस में शूट करते थे. सिर्फ एक मेकअप रूम हुआ करता था. हम सब पहले तैयार होने के लिए लड़ते थे. शूटिंग से ब्रेक के दौरान हम सब थककर एक ही बेड पर हो जाया करते थे. अगर नेक्स्ट रूम में शूटिंग चल रही होती थी तो हम सबको शांत रहना पड़ता था. आपको बता दें कि केतकी जानी मानी एक्ट्रेस सरिता जोशि की बेटी हैं. उनक पिता प्रवीन जोशी एक थिएटर डायरेक्टर हैं. उनकी छोटी अहन पुरबी जोशी भी एक एक्ट्रेस हैं. केतकी की शादी एक्टर रसिक दवे से हुई है जिनके साथ केतकी अब गुजराती थिएटर कंपनी चलाती हैं.  


ये भी पढ़ें: 


Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi: एक ही शख्स से 'तुलसी वीरानी' की सास ने की थी दो बार शादी, फिर आ गई थी रिश्ते में दरार!


पति Raj Kaushal के निधन के बाद सोशल मीडिया पर पहली बार सामने आईं Mandira Bedi, तस्वीरें शेयर कर ऐसे बयां किया दर्द-ए-दिल