Laal Singh Chaddha: गिप्पी ग्रेवाल ने आमिर खान की फिल्म को लेकर किया बड़ा खुलासा, बताया क्या नजर आएंगे कैमियो करते?
Gippy Grewal Reveal: आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग पंजाब में भी हुई है. इस फिल्म को लेकर गिप्पी ग्रेवाल ने एक खुलासा किया है.
Laal Singh Chaddha: बॉलीवुड के परफेक्शनिस्ट आमिर खान (Aamir Khan) की अगली फिल्म लाल सिंह चड्ढा (Laal Singh Chaddha) रिलीज होने के लिए तैयार है. ये फिल्म अगस्त में रिलीज होने जा रही है. आमिर ने अभी से फिल्म का प्रमोशन शुरू कर दिया है. वह अलग-अलग तरीके से फिल्म को प्रमोट कर रहे हैं ताकि लोगों के बीच इस फिल्म का क्रेज बना रहे. फिल्म की शूटिंग के दौरान पंजाबी सिंगर-एक्टर गिप्पी ग्रेवाल (Gippy Grewal) की आमिर के साथ तस्वीरें वायरल हुई थीं. जिसके बाद से कहा जा रहा था कि गिप्पी लाल सिंह चड्ढा में नजर आने वाले हैं. अब गिप्पी ने इस राज से पर्दा उठा दिया है. उन्होंने बताया है कि वह फिल्म का हिस्सा हैं या नहीं.
गिप्पी ने आईएएनएस को बताया, "मैं 'लाल सिंह चड्ढा' में कोई कैमियो या कोई किरदार नहीं कर रहा हूं और मैं इस अफवाह को फिर से साफ कर रहा हूं. मुझे पता है कि यह अफवाह कहां से फैल रही है." उन्होंने आगे कहा, "सबसे पहले, मैं उनके काम का प्रशंसक हूं और एक अच्छा दोस्त भी हूं. चूंकि फिल्म का एक बड़ा हिस्सा पंजाब में शूट किया गया था, हम दोपहर के भोजन और एक सामाजिक बैठक के लिए मिले थे. मैं फिल्म के सेट पर भी गया था इसलिए लोग मानते हैं कि हम एक साथ काम कर रहे हैं लेकिन, मैं एक अभिनेता के रूप में 'लाल सिंह चड्ढा' का हिस्सा नहीं हूं.
ये भी पढ़ें: Mohan Juneja Death: कौन थे मोहन जुनेजा, KGF 2 में कैसा रोल निभाया था? जानिए सब कुछ
बॉलीवुड फिल्मों में कर चुके हैं काम
आपको बता दें गिप्पी इससे पहले 'सेकेंड हैंड हसबैंड', 'लखनऊ सेंट्रल' जैसी हिंदी फिल्मों में नजर आए थे और फिल्म 'कॉकटेल' के गाने 'अंग्रेजी बीट' से सुर्खियां बटोरी थीं.
हालांकि, वर्तमान में वह अपनी नवीनतम रिलीज हुई पंजाबी फिल्म 'मां' में व्यस्त हैं, जिसमें उन्होंने न केवल अभिनय किया, बल्कि फिल्म का निर्माण भी किया.
ये भी पढ़ें: Katrina Kaif Break Up: जब रणबीर कपूर से ब्रेकअप के बाद कैटरीना कैफ के करियर पर पड़ा था असर, कही थी ये बात!