Laal Singh Chaddha Ki Kahaaniyan: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान (Aamir Khan) इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म लाल सिंह चड्ढा (Laal Singh Chaddha) के प्रमोशन में लगे हुए हैं. हाल ही में उन्होंने फिल्म का पहला गाना रिलीज किया था और अब आमिर ने लाल सिंह चड्ढा की कहानियां पॉडकास्ट रिलीज कर दिया है. जिसके जरिए फैंस को फिल्म बनने की प्रक्रिया के बारे में पता चलेगा. आमिर के इस कदम से फैंस के बीच फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट बढ़ रहा है और वह हर किसी को इसका इंतजार हो रहा है. आमिर ने इस ऑडियो में बताया है कि फिल्म का पहला गाना कहानी पहले कौन गाने वाला था.


आमिर खान प्रोडक्शन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके पॉडकास्ट रिलीज होने की जानकारी दी है. उन्होंने ट्वीट किया- लाल सिंह चड्ढा की कहानियां- एक बहुत स्पेशल पॉडकास्ट जिसे आमिर खान बता रहे हैं. आमिर फिल्म बनाने की दुनिया में आपको ले जाएंगे.






ये भी पढ़ें: Interview: मंजुलिका से लड़ने वाले मिस्टर आर्यन को इस एक चीज से लगता है डर, जानिए क्या है कार्तिक की कमजोरी...


ये कंपोजर थे पहली पसंद
आमिर खान ने अपने पॉडकास्ट में बताया है कि कहानी गाने को एक से कम दिन में ही कंपोज किया गया था. इस गाने को अमिताभ  भट्टाचार्या ने लिखा है. बहुत ही कम लोगों को पता है कि अमिताभ बहुत अच्छा गाते हैं. शुरुआत में आमिर चाहते थे कि ये गाना कोई और नहीं बल्कि अमिताभ भट्टाचार्या गाएं लेकिन बाद में इस गाने को के मोहन ने गाया है. इस गाने को बहुत पसंद किया जा रहा है.


लाल सिंह चड्ढा की बात करें तो इसे आमिर खान और किरण राव ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म में आमिर के साथ करीना कपूर, नागा चैतन्य और मोना सिंह अहम किरदार निभाते नजर आएंगे. ये हॉलीवुड फिल्म फॉरेस्ट गंप का हिंदी रीमेक है. लाल सिंह चड्ढा 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.


ये भी पढ़ें: Khatron Ke Khiladi 12: रोहित शेट्टी के शो में शामिल होंगे मोहित मलिक-प्रतीक सहजपाल, खतरों से जूझने के लिए हैं तैयार