सिंगर शंकर महादेवन (Shankar Mahadevan) को उनके बेहतरीन संगीत के लिए याद किया जाता है. शंकर द्वारा गाया गया गाना ‘ब्रेथलेस’(Breathless) आज भी लोगों के बीच पॉपुलर है. यही वह सॉन्ग था जिसने रातों-रात शंकर को प्रसिद्धि की ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया था. इस सॉन्ग को शंकर ने पूरे 3 मिनट तक सांसों के साथ खेलते हुए निरंतर गाया था जिसे सुनकर लोगों के आश्चर्य का ठिकाना नहीं था. शंकर की इसी लीगेसी को आगे बढ़ाने का काम अब उनके बेटे शिवम महादेवन कर रहे हैं.



पिछले दिनों शिवम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ जिसमें उन्हें अपने पिता और म्यूजिक आइकॉन शंकर महादेवन के साथ जुगलबंदी करते देखा जा सकता है. इस वीडियो में शिवम और शंकर की जोड़ी को सॉन्ग ‘बलमवा ना जाओ परदेस’ गाते हुए देखा जा सकता है.



जिस क्लासिकल अंदाज़ में शिवम अपने पिता का इस गाने में साथ देते हैं उसे सुन आप भी उनकी तारीफ किए बिना नहीं रह सकेंगे. इस सॉन्ग का वीडियो शिवम ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर किया है जिसे अब तक 1.75 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. ये गाना पिछले साल आई सुपरहिट वेब सीरीज 'बंदिश बैंडिट' में था.



बात यदि करियर फ्रंट की करें तो शंकर महादेवन को म्यूजिक में अपने योग्यदान के लिए अब तक चार बार नेशनल अवार्ड मिल चुका है. शंकर द्वारा गाए कुछ फेमस सॉन्ग्स में फिल्म ‘तारे ज़मीन पर’ का ‘मां’ और फिल्म ‘दिल चाहता है’ का टाइटल ट्रैक ‘दिल चाहता है’ समेत कई सॉन्ग्स शामिल है.