Ladies Vs Gentlemen Season 2: Kamya Panjabi ने Prince Narula से कही लड़कियों को लेकर ये बात, प्रिंस ने दिया ये रिएक्शन
Ladies Vs Gentlemen Season 2: लेडीज वर्सेज जेंटलमेन के सीजन 2 में काम्या पंजाबी (Kamya Panjabi) और प्रिंस नरूला (Prince Narula) के बीच लड़कियों के मटेरियलिस्टिक होने पर बहस छिड़ गई.
![Ladies Vs Gentlemen Season 2: Kamya Panjabi ने Prince Narula से कही लड़कियों को लेकर ये बात, प्रिंस ने दिया ये रिएक्शन Ladies Vs Gentlemen Season 2 Kamya Panjabi tells Prince Narula that he roamed arround shallow women he gave shocking reaction Ladies Vs Gentlemen Season 2: Kamya Panjabi ने Prince Narula से कही लड़कियों को लेकर ये बात, प्रिंस ने दिया ये रिएक्शन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/07/1b4700d848422612a830ebdba74425b1_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ladies Vs Gentlemen Season 2: रितेश देशमुख (Ritesh Deshmukh) और जेनेलिया डिसूजा (Genelia D'Souza) द्वारा होस्ट किए जा रहे शो लेडीज वर्सेज जेंटलमेन के सीजन 2 में काम्या पंजाबी (Kamya Panjabi) और प्रिंस नरूला (Prince Narula) के बीच जमकर बहस छिड़ गई है. लेडीज वर्सेज जेंटलमेन में शो के दौरान रितेश देशमुख ने सवाल किया कितने परसेंट मर्दों को लगता है कि औरतों को मटेरियलिस्टिक चीजें देकर खुश रखा जा सकता है. इस पर प्रिंस नरूला कहते हैं कि पार्टनर को गिफ्ट देते हैं तो इससे खुशी ही मिलती है. काम्या इसपर जवाब देती हैं कि टाइम ना दो, प्यार ना दो, गिफ्ट देकर खुश कर दो.
लेडीज वर्सेज जेंटलमेन सीजन 2 के दौरान बहस काफी आगे बढ़ जाती है. प्रिंस नरूला लड़कियों की टीम को जवाब देते हुए कहते हैं कि जितना मर्जी टाइम दे लो, लेकिन जब तक गिफ्ट ना दो तब तक कुछ नहीं होता. इसके बाद काम्या पंजाबी कहती हैं कि आप बहुत Shallow लड़कियों के साथ घूमे हैं. जो इन चीजों को ज्यादा मायने देती थीं. इस पर प्रिंस चौंकने का रिएक्शन देते हैं.
Tohfa tohfa tohfa...
— Flipkart Video (@FlipkartVideo) November 7, 2021
LAAYA LAAYA LAAYA??? 😍
Get ready for an interesting debate on this episode of #LadiesVsGentlemen, streaming for FREE on your #FlipkartApp.@princenarula88 @Theniasharma @iamkamyapunjabi @vishalsingh713 @riteishd @geneliad #FlipkartVideo pic.twitter.com/FiZe4Fbx5R
बता दें कि प्रिंस नरूला अबतक चार रियलिटी शो जीत चुके हैं. जिसमें एमटीवी रोडिज 12, एमटीवी स्प्लिटस्विला 8, बिग बॉस 9 और नच बलिए 9 शामिल हैं. प्रिंस नरूला कई सीरियल में एक्टिंग भी कर चुके हैं. प्रिंस नरूला ने युविका चौधरी से शादी की है. यह दोनों बिग बॉस 9 में पहली बार मिले थे. 2018 में दोनों ने शादी कर ली थी. इसके बाद कपल ने नच बलिए 9 में हिस्सा लिया था और बतौर जोड़ी शो जीता था.
ये भी पढ़ें: Kapil Sharma ने हेयर ड्रेसर से की मस्ती, The Kapil Sharma Show के कॉमेडी किंग का मजेदार वीडियो वायरल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)