Lady Gaga ने बयां किया अपनी जिंदगी का दर्दनाक सच, 19 साल की उम्र में रेप के बाद हुई थी प्रेग्नेंट
फेमस सिंगर लेडी गागा ने अपनी जिंदगी से जुड़ा एक ऐसा दर्दनाक सच बयां किया है. जिसे सुनकर हर कोई दंग रह गया है.
अकेडमी और ग्रैमी अवॉर्ड विजेता फेमस सिंगर लेडी गागा लेडी गागा हाल ही में ओप्रा विंफ्रे के शो में पहुंची थी. जहां उन्होंने अपनी जिंदगी से जुड़े कई हैरान कर देने वाले किस्से सभी के साथ शेयर किए है. यहां उन्होंने 19 साल की उम्र में खुद के साथ दर्दनाक हादसे के बारे में भी बात की. उन्होंने बताया कि उस छोटी सी उम्र में उनके साथ यौन शोषण हुआ था. जिसका दर्द वो आजतक नहीं भूली है.
19 साल की उम्र में हुआ था रेप
लेडी गागा ने शो में बताया कि, जब मैं 19 साल की थी तभी से मैंने काम करना शुरू कर दिया था. उस वक्त मेरी मुलाकात एक म्यूजिक प्रोड्यूसर से हुई जिन्होंने मेरे साथ रेप किया और मैं प्रेग्नेंट हो गई. लेडी गागा ने अपनी बीमारी की बात करते हुए कहा कि, पहले तो मुझे दर्द हुआ और फिर मैं सुन्न हो गई. फिर मुझे बीमार हुए हफ्ते बीतते चले गए. तब मैंने महसूस किया कि ये तो वैसा दर्द है जो मुझे उस शख्स ने दिया था. उसने मेरा रेप किया और मुझे प्रेग्नेंट करके छोड़ दिया था. मुझे याद है उस वक्त मुझे कई महीनों तक स्टूडियो में लॉक रखा गया था.
साल 2020 में मेंटल हेल्थ पर की थी बात
बता दें कि इससे पहले साल 2020 में लेडी गागा ओप्रा विंफ्रे से अपनी मेंटल हेल्थ पर भी खुलकर बात कर चुकी हैं. उन्होंने बताया था कि, उनके पास मदद के लिए कोई नहीं था. तब सही दवाइयों ने और अच्छे इलाज ने मेरी मदद की थी.
इन्हें डेट कर रहीं है लेडी गागा
बताते चलें कि लेडी गागा इन दिनों एंटरप्रन्योर माइकल पोलांस्की के साथ रिलेशनशिप में हैं. वहीं बात करें उनके वर्क फ्रंट की बात करें तो वो बहुत जल्द एक क्राइम ड्रामा 'House Of Gucci' में नजर आने वाली है.
ये भी पढ़ें-