आज से ठीक 20 साल पहले 15 जून 2001 को डायरेक्टर आशुतोष गोवरिकर की फिल्म लगान रिलीज हुई थी. फिल्म में आमिर खान ने लीड रोल निभाया था और वह इस फिल्म के प्रोड्यूसर भी थे. फिल्म सुपरहिट साबित हुई. फिल्म को भारत में टैक्स फ्री भी कर दिया गया. ये फिल्म भारत की तरफ से ऑस्कर में फोरेन लैंग्वेज की कैटेगरी में शॉर्टलिस्ट हुई.
यहां हम आपको फिल्म से जुड़ा एक रोचक किस्सा बताने जा रहे हैं. ये किस्सा फिल्म के क्लाइमैक्स सीन ब्रिटिश और ग्रामीणों के मैच से जुड़ा है. इस मैच में ग्रामीण टीम के कप्तान आमिर खान थे. ग्रामीणों की टीम ब्रिटिश खिलाड़ियों से काफी लंबे संघर्ष के बाद जीत जाती है. लेकिन हकीकत में ऐसा नहीं था. ब्रिटिश खिलाड़ियों को हारना मंजूर नहीं था.
इसके लिए फिल्म शूटिंग के अलावा एक और मैच खेला गया. ब्रिटिश एक्टर्स को विश्वास का था कि अगर वह भारत की तरफ से क्रिकेट मैच खेलते तो जीत जाते और बाद में फिल्म के अलावा एक मैच का आयोजन किया गया. इस मैच में ब्रिटिश खिलाड़ी जीत गए थे.
वहीं, फिल्म की शूटिंग के नियमों को लेकर डायरेक्टर और प्रोड्यूसर दोनों सख्त थे. सही वक्त पर शूटिंग हो जाए इसके लिए नियम बनाए गए थे.
आमिर खान ने लगाया था खूब पैसा
फिल्म को लेकर अब सोचना मुश्किल है, लेकिन उस वक्त बतौर प्रोड्यूसर आमिर खान ने बहुत बड़ा रिस्क लिया था. उस वक्त मैन स्ट्रीम बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में पीरियड ड्रामा, क्रिकेटर्स की कहानियों का दौर नहीं था. लेकिन आमिर खान ने बॉलीवुड का ट्रेंड बदल दिया. फिल्म सिनेमाघरों में सुपर-डूपर हिट हुई. बाद में इस फिल्म पर एक डॉक्यूमेंट्री 'मैडनेस इन डेजर्ट' भी बनी.
ये भी पढ़ें-
Good News: कोरोना को हराकर काम पर लौटीं Rubina Dilaik, कहा- मुझे मेरे काम से प्यार है