Bhojpuri Full Video Song : भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav ) आज किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं. एक्टर की दमदार फैन फॉलोइंग किसी से छिपी नहीं हैं. जैसा की सब जानते हैं कि फिल्मी पर्दे पर जो खेसारी लाल यादव रोमांस का नया लेवल सेट करते हैं, वो खेसारी असल जिंदगी में बेहद शर्मीले हैं. उनका दमदार अंदाज फैंस के दिलों को घायल कर जाता है. खेसारी लाल यादव का कोई भी गाना सोशल मीडिया पर वायरल होने में ज्यादा वक्त नहीं लगाता. खेसारी लाल यादव का नाम सुनते ही उनके चाहने वाले उनके गाने आग की तरह वायरल कर देते हैं. एक ऐसा ही गाना बीते कई हफ्तों से चर्चाओं में छाया हुआ है. इस गाने में खेसारी लाल यादव सुभी शर्मा के साथ रोमांस फरमाते नजर आ रहे हैं. इस शानदार जोड़ी को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है. 


खेसारी लाल यादव का यह गाना एंटरटेन रंगीला पर रिलीज किया गया है. यह गाना फिल्म आतंकवादी का है. इस गाने का टाइटल लाया बगलिया से दवाइयां (Laiha Bagaliya Se Dawaiya) रखा गया है. इस गाने को रिलीज़ हुए 5 साल का लंबा वक्त बीत चुका है, लेकिन फिर भी यह गाना लोग जब भी सुनते हैं वो इस गाने पर अपने पैर थिरकने से रोक नहीं पाते हैं.



खेसारी लाल यादव यूं तो हर किसी के साथ अच्छी केमिस्ट्री जमाते दिखते हैं. लेकिन सुभी शर्मा के साथ उनकी जोड़ी की बात ही कुछ और है. इन दोनों का ताबड़तोड़ रोमांस और शुभी शर्मा का इठलाता  अंदाज फैंस के दिलों पर छुरियां चलाता दिख रहा है. इस गाने पर 107 मिलीयन व्यूज  देखने को मिल रहे हैं. दर्शकों को यह गाना खूब पसंद आ रहा है. आए भी क्यों ना, खेसारी लाल यादव का यह अंदाज हर किसी वीडियो में देखने को नहीं मिलता.


Hrithik Roshan Upcoming Movies: चार बड़ी फिल्मों में नज़र आएंगे ऋतिक रोशन, एक्टर पर लगा है करोड़ों का दांव!


Laal Singh Chaddha: लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग के दौरान घायल हुए आमिर खान, सीन को पूरा करने के लिए खाए कई पेन किलर