बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन ने पुलिस क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज 'लालबाजार' का टीजर लॉन्च किया है. फिल्म का पोस्टर लॉन्च करने के बाद उन्होंने लालबाजार का टीजर सोशल मीडिया पर शेयर किया है. फिल्म की थीम कोलकाता पर आधारित है. लालबाजार में कौशिक सेन, सब्यासाची चक्रवर्ती और सुरासेनी मैत्रा लीड रोल में हैं. सीरीज 19 जून को जी5 पर रिलीज होगी.
अजय देवगन ने सोशल मीडिया पर टीजर लॉन्च करते हुए लिखा, 'कारोबार चाहे मुजरिमों का हो, लेकिन सिक्का और इंसाफ लालबाजार पुलिस का ही होगा. उन्होंने जी5 के पोस्ट को भी कोट करते लिखा, 'यहां बेलगाम मुजरिम चलाते हैं मौत का कारोबार, जिन्हें बेखौफ पुलिस लाएगी घुटनों पर. जिसका नाम है लालबाजार. क्राइम के खत्म होने तक लालबाजार पुलिस आ रही है 19 जून को. हो जाओ तैयार.'
यहां देखिए वेब सीरीज का टीजर-
लालबाजार के टीजर में समाज में अच्छी ताकतों और बुरे लोगों को दिखाया गया है और उनकी लाइफ कैसे प्रभावित होती है. टीजर में अंधेरे में क्राइम दिखाया गया है. बैकग्राउंड में अजय देवगन बोल रहे हैं, 'जिंदगी ऐसी कुत्ती चीज है जिसने इंसान को भेड़िया बनाया. उस भेड़िए ने इस शहर को बदला ऐसी जगह में. जहां जुर्म ही सबसे बड़ा धंधा है पर सिक्का यहा सिर्फ कानून का चलता है. यहां बेलगाम मुजरिम चलाते हैं मौत का कोरबार, जिन्हें बेखौफ पुलिस लाएगी घुटनो पर. जिसका नाम है लालबाजार.'
यहां देखिए लालबाजार में अजय देवगन का लुक-
इससे पहले अजय देवगन ने लालबाजार का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, 'हालांकि ये एक क्राइम-थ्रिलर वेब सीरीज है जो क्राइम के इर्द-गिर्द बुनी गई है, लेकिन इसमें पुलिस के मानवीय चेहरे पर भी गौर फरमाया गया है. इसमें दर्शकों को उन लोगों की जिंदगी के बारे में कुछ देखने को मिलेगा, जो रात-दिन उनकी सुरक्षा में लगे रहते हैं. 'लालबाजार' को आप सबके सामने लाने का अनुभव बेहद सुखद है. मैंने हमेशा ऐसे किरदारों को निभाना पसंद किया है, जिसमें अच्छाई की बुराई पर जीत को तबज्जो दी गई और अच्छाई ने जीत हासिल की.''
अब एक म्यूजिकल नाटक के तौर पर पेश की जाएगी फिल्म 'बाजीराव मस्तानी'