Lalita Pawar Career: गुजरे ज़माने की मशहूर ललिता पवार (Lalita Pawar) ने कई फिल्मों में सख्त सास और मां की भूमिका निभाकर चर्चा में आई थीं. आपको जानकर हैरानी होगी कि ललिता पवार ने मात्र 9 साल की उम्र में फ़िल्मी दुनिया में कदम रख दिया था. वह एक ऐसी भारतीय अभिनेत्री थीं जिन्होंने 700 से ज्यादा फिल्मों में काम करने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया था. ललिता पवार ने अपने फ़िल्मी करियर में यूं तो कई किरदारों के जरिए दर्शकों के दिलों में जगह बनाई लेकिन वह कभी भी लीड एक्ट्रेस यानी हीरोइन बनने का सपना पूरा ना कर सकीं. 


दरअसल, एक हादसे ने उनका ये सपना हमेशा के लिए चकनाचूर कर दिया था. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ललिता जब 1942 में रिलीज हुई फिल्म जंग ए आज़ादी की शूटिंग कर रही थीं तो उनके को-स्टार भगवान दादा (Bhagwan Dada) ने एक सीन की शूटिंग में एक्ट्रेस को इतनी जोर से थप्पड़ मार दिया कि बहुत बड़ा हंगामा खड़ा हो गया.




ललिता पवार के कान का पर्दा फट गया और उनकी एक आंख पर भी चोट लग गई. इतना ही नहीं, गलत इलाज के चलते ललिता की हालत और बिगड़ गई और शरीर का एक हिस्सा भी लकवाग्रस्त हो गया. कुछ समय के ब्रेक के बाद ललिता पवार ने फिल्मों में वापसी की लेकिन उन्हें केवल साइड रोल ही मिले. ललिता पवार के करियर को सही मायनों में उड़ान मिली रामानंद सागर (Ramanand Sagar) के पौराणिक सीरियल रामायण से जिसमें उन्होंने मंथरा का किरदार निभाया था.




पर्सनल लाइफ की बात करें तो ललिता पवार ने फिल्ममेकर गणपतराव से शादी की थी लेकिन ये शादी नहीं टिकी. दरअसल ललिता पवार की छोटी बहन ही उनकी सौतन बन गई थी और ललिता के पति ने एक्ट्रेस को छोड़ दिया था. ललिता पवार इस दुःख की वजह से सदमे में चली गई थीं. 1998 में उनका निधन हो गया था.  


जब Priyanka Chopra के साथ उड़ी थीं Akshay Kumar के अफेयर की खबर, Twinkle Khanna ने उठाया था ये स्टेप!


Katrina Kaif को स्कर्ट में देखकर जब गुस्सा हो गए थे Salman Khan, कही थी ये बात!