Lara Dutta Hits Back To Trollers : बॉलीवुड एक्ट्रेस लारा दत्ता उन एक्ट्रेसेज़ में शुमार हैं जिन्होंने शादी के बाद फिल्मी दुनिया से थोड़ी दूरी बना ली थी, लेकिन अब उन्होंने धमाकेदार तरीके से कमबैक किया है. लारा पिछले कुछ समय से बैक-टू-बैक कई फिल्मों और सीरीज में नज़र आई हैं जिनमें उनका काम काफी पसंद भी किया गया है. हालांकि एक लंबे ब्रेक के बाद कमबैक करना वो भी इस उम्र में आकर... लारा के लिए कुछ खास आसान नहीं रहा। एक्ट्रेस का मानना है कि जब अभिनेत्रियों की उम्र बढ़ जाती है तो लोग और इंडस्ट्री उनकी उम्र और साइज़ को लेकर उन्हें जज करते हैं। एक मीडिया हाउस को दिए इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने इस बारे में खुलकर बात की है.
'अब बुड्ढी लगने लगी हो...मोटी हो गई हो'
इंटरव्यू में लारा दत्ता ने कहा, हमारे पास कई होनहार अभिनेत्रिया हैं जैसे काजोल, माधुरी दीक्षित, रानी मुखर्जी और मैं. लेकिन जब भी हम लोग स्क्रीन पर आते हैं तो लोग कमेंट मारना शुरू कर देते हैं जैसे 'अब बुड्ढी लगने लगी है... यार अब मोटी हो गई है' और आप इन कमेंट्स का कुछ कर भी नहीं सकते. सबकी तरह हमारी भी उम्र बढ़ रही है. मुझे लगता है कि दर्शक अभिनेताओं को शालीनता से उम्र बढ़ने की आज़ादी नहीं देते हैं, लेकिन मैं वास्तव में मानती हूं कि जो स्टार्स हमसे पहले आए हैं वो हमारे लिए फिर से रोल लिख रहे हैं. आप नीना गुप्ता, रत्ना पाठक शाह को देखिए, वो ना सिर्फ हमें प्रेरित करते हैं बल्कि शानदार काम भी कर रहे हैं'.
इंडस्ट्री करती है जज..
अपने काम को लेकर एक्ट्रेस ने कहा, 'सच कहूं तो, एक अभिनेता के रूप में मैं उम्र के दायरे से मुक्त हो चुकी हूं. उम्र ने मुझे लोगों की उन उम्मीदों से मुक्त कर दिया है, जो चाहते हैं कि मैं ग्लैमरस रोल करूं, क्योंकि मैं पूर्व मिस यूनिवर्स रह चुकी हूं. मुझे लगता है कि एक अभिनेता के रूप में मेरे लिए 40 के दशक में आना सबसे अच्छा समय है. अब लोग मेरी क्षमताओं और टैलेंट को देख रहे हैं. मैं जिस तरह की भूमिकाएं निभा रहा हूं उनमें संजीदगी है. हालांकि, मैं मानती हूं कि इंडस्ट्री आपके प्रति दयालु नहीं है, ना ही यह महिलाओं से उम्र ग्रेसफुली बढ़ने की अनुमति नहीं देती है'.
ये भी पढ़ें : 21 साल की उम्र में Alia Bhatt ने साइन की थी Brahmastra फिल्म, अब हो चुकी हैं 28 की, सात साल के सब्र पर Karan Johar ने की तारीफ