बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने हाल ही में अपनी मच अवेटेड फिल्म बेल बॉटम की रिलीज डेट खुलासा किया. फिल्म 19 अगस्त को रिलीज होगी. तब से फैंस इस मल्टी-स्टारर फिल्म के सिनेमाघरों में रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म का ट्रेलर ऑडियंस को पहले ही पसंद आ चुका है और उससे खास बात ये कि फैंस लारा दत्ता की काफी तारीफें कर रहे हैं.
फिल्म में लारा दत्ता, इंदिरा गांधी के किरदार में नजर आ रही हैं. वह बिल्कुल भी पहचान नहीं आ रही हैं. इसलिए फैंस उनके किरदार और लुक में काफी दिलचस्पी दिखा रहे हैं. वहीं, लारा दत्ता ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि उनका इंदिरा गांधी के साथ खास कनेक्शन है और इसलिए ये उनके लिए काफी पर्सनल किरदार है.
इंदिरा गांधी के पायलट
पिंकविला को दिए इंटरव्यू में लारा दत्ता ने कहा कि उनके पिता विंग कमांडर एल. के. दत्ता इंदिरा गांधी के पर्सनल पायलट थे. उन्होंने कहा,"वह उन्हें कई बार लेकर गए और निजी तौर पर उन्हें जानते थे. मैं उनकी कहानियों को सुनते-सुनते बढ़ी हुई हूं. इसलिए मैं मेरा अप्रत्यक्ष तौर पर उनके साथ निजी जुड़ाव है."
ट्रांसफोर्मेशन देख हैरान हुए पति और बेटी
लारा दत्ता ने खुलासा किया है कि उनके पति महेश भूपति और उनकी बेटी सायरा उनके ट्रांसफोर्मेशन लुक देखकर हैरान हैं. कोविड लॉकडाउन के कारण, लारा दत्ता को घर से ही अपना लुक टेस्ट कराना पड़ा. जिसके चलते, उनके पति और उनकी बेटी दोनों ने उन्हें दिवंगत प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी में बदलते हुए देखा.
काफी एक्साइटेड थी बेटी
लारा दत्ता ने जूम टीवी को दिए एक इंटरव्यू में कहा, "वह(बेटी) काफी एक्साइटेड थी. उसने देखा कि वह(इंदिरा गांधी) उनके सामने जीवित है ... वह अंदर आई और उसने मेरे चेहरे पर पूरा सिलिकॉन देखा और कहा, 'मां वे तुम्हें मारने जा रहे हैं, तुम सांस नहीं ले सकता.' वह बहुत चिंतित थी. हां, लेकिन यह कहते हुए, वह भी बहुत एक्साइटेड थी और चाहती थी, 'क्या मैं नाक, भौंहों को छू सकती हूं? क्या मैं यह कर सकती हूं?."
ये भी पढ़ें-
Video: सोनू सूद ने श्रीनगर में अचानक एक दुकान पर पहुंचकर दुकानदार को चौंकाया, देखिए मजेदार वीडियो