हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस लारा दत्ता से उनके एक फैन ने वैक्सीन को लेकर सवाल पूछे. इसपर लारा ने उनका बखूबी जवाब दिया. लारा भले ही इन दिनों बड़े पर्दे से दूर हों लेकिन वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. लारा की पॉपुलैरिटी आज भी कायम है. लारा से उनके एक फैन ने पूछा, "लारा, क्या आपने वैक्सीन लगवाई?" इसपर लारा ने जवाब देते हुए कहा, "हां. सिर्फ इसलिए कि मैंने वैक्सीन लगवाती तस्वीर शेयर नहीं की इसका मतलब यह नहीं है कि मैंने वैक्सीन नहीं लगवाई."


लारा दत्ता की इस पोस्ट पर उनके फैंस भी जमकर रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "बड़ा सवाल यह है कि क्या समाज आपको स्वीकार करेगा?" वहीं, एक और यूजर ने लिखा, "वैक्सीनेशन की तस्वीर आजकल सर्टिफिकेट से ज्यादा मायने रखती है." वहीं, कुछ और यूजर्स लारा की जमकर तारीफ कर रहे हैं. एक अन्य यूजर ने ट्वीट किया, "फिर आपको अपना वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट पोस्ट करना चाहिए, आप एक सेलिब्रिटी हैं और आपको लोगों को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करना चाहिए." 


















वैक्सीन लेने के बाद तस्वीरें शेयर कर रहे सेलेब्स 


बॉलीवुड सेलेब्रिटीज वैक्सीन लेने के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तस्वीरें शेयर कर रहे हैं. सोनाक्षी सिन्हा, रितेश देशमुख, जेनेलिया डिसूजा, अंकिता लोखंडे, और आरती सिंह सहित अन्य सेलेब्स ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए हैं. अप्रैल, 2021 में लारा 43 साल की हो गईं. इस मौके पर उनके पति और टेनिस खिलाड़ी महेश भूपति ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए उन्हें विश किया था. लारा और महेश ने 2011 में शादी की और एक साल बाद उन्होंने अपनी बेटी सायरा को जन्म दिया था. 


ये भी पढ़ें :-


फिल्मों से हैं दूर लेकिन खूबसूरती की वजह से चर्चा में रहती हैं Sonal Chauhan, खूब वायरल हो रही उनकी लेटेस्ट तस्वीरें


Covid 19 vaccination: क्या वैक्सीन लेने के बाद भी कोरोना हो सकता है ?  स्टडी से साफ हुई तस्वीर