KBC 13 Registration: कौन बनेगा करोड़पति से जुड़ने का आखिरी मौका, अमिताभ बच्चन ने पूछा ये सवाल, जवाब जानिए
फेमस शो 'कौन बनेगा करोड़पति' का 13वां सीजन जल्द ही शुरू होने वाला है. सीजन 13 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है. शो के होस्ट अमिताभ बच्चन ने रजिस्ट्रेशन के लिए आखिरी सवाल पूछ लिया है. उन्होंने पूछा, "साल 2021 पर्सिवरेंस नामक अंतरिक्ष यान सफलतापूर्वक कहां उतरा है? इसके ऑप्शंस हैं- A. मंगल, B. शुक्र, C. बृहस्पति, D. गैनिमीड." इसका सही जवाब है- ए. उन्होंने आगे कहा, "जल्दी से फोन उठाइए और वीडियो में दिखाए गए तरीके से अपना जवाब भेज दीजिए.
फेमस शो 'कौन बनेगा करोड़पति' का 13वां सीजन जल्द ही शुरू होने वाला है. सीजन 13 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है. शो के होस्ट अमिताभ बच्चन ने रजिस्ट्रेशन के लिए आखिरी सवाल पूछ लिया है.
उन्होंने पूछा, "साल 2021 पर्सिवरेंस नामक अंतरिक्ष यान सफलतापूर्वक कहां उतरा है? इसके ऑप्शंस हैं-
A. मंगल,
B. शुक्र,
C. बृहस्पति,
D. गैनिमीड."
इसका सही जवाब है- A. मंगल
उन्होंने आगे कहा, "जल्दी से फोन उठाइए और वीडियो में दिखाए गए तरीके से अपना जवाब भेज दीजिए. अगर आपकी किस्मत अच्छी हुई तो आप भी हॉट सीट पर बैठने का मौका पा सकते हैं."
अमिताभ बच्चन दर्शकों से इसके लिए जल्द से जल्द अपना जवाब दाखिल करने के लिए कहते हैं. अमिताभ बच्चन कहते हैं कि कौन बनेगा करोड़पति में आने का आपके पास आखिरी मौका है. अब ऐसे में जो भी लोग इस शो के लिए रजिस्टर करवाना चाहते हैं उन्हें जल्द से जल्द अपना जवाब दाखिल करना होगा. सही जवाब देने वालों में से जो जल्दी और सही जवाब देगा उसका चयन किया जाएगा. अमिताभ के शो में आने के लिए लाखों लोग हर साल मौके की तलाश करते हैं.
Here is the last question of the #KBC13 registrations. Please send in your answers before 9 PM tomorrow. @SonyLIV @SrBachchan pic.twitter.com/gTuZIttWuO
— sonytv (@SonyTV) May 19, 2021
सदाबहार है अमिताभ बच्चन का ये शो
अमिताभ बच्चन का ये शो सदाबहार शो है. हर साल इसे लाखों लोगों का प्यार मिलता है और देश के कोने-कोने से लोग इसमें हिस्सा लेने के लिए आते हैं. इस बार भी कौन बनेगा करोड़पति का प्रसारण सोनी टीवी पर होगा. हालांकि कोरोना वायरस के चलते शो की शूटिंग पर तरह-तरह के सवाल उठ रहे थे, लेकिन पिछले साल इस शो की शूटिंग के दौरान पूरी सावधानी का ध्यान रखा गया था.
यह भी पढ़ेंः
किसानों को राहत: बढ़ती खाद कीमतों के बीच मोदी सरकार का बड़ा फैसला, DAP उर्वरक पर सब्सिडी में इजाफा