Shershaah: बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और एक्ट्रेस कियारा आडवाणी की फिल्म शेरशाह को दर्शकों ने खूब पसंद किया है. कारगिल युद्ध के कैप्टन विक्रम बत्रा के जीवन पर आधारित फिल्म अमेज़न प्राइम वीडियो पर स्ट्रीमिंग कर रही है. सिद्धार्थ जहां फिल्म में कैप्टन बत्रा की भूमिका निभाते हैं, वहीं कियारा उनकी लेडीलव डिंपल की भूमिका में दिखाई दी हैं. कैप्टन विक्रम बत्रा के भाई विशाल बत्रा इस बात से खुश हैं कि लोग फिल्म को पसंद कर रहे हैं. उन्हें लगता है कि दोनों एक्टर और एक्ट्रेस ने अपनी-अपनी भूमिकाओं के साथ पूरा न्याय किया है.
विशाल बत्रा ने एक इंटरव्यू में बताया कि, 'किसी के किरदार को निभाना आसान नहीं होता. सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपनी भूमिका निभाने के लिए खूब पसीना बहाया है और कड़ी मेहनत की है. यहां तक कि डिंपल के किरदार को निभाने के लिए कियारा आडवाणी ने भी बहुत मेहनत की हैं. '
उन्होंने आगे बताया कि, ‘डिंपल विक्रम की मंगेतर नहीं थीं क्योंकि दोनों की सगाई नहीं हुई थी. लेकिन परिवार उनकी जल्द ही शादी करने की योजना बना रहा था' विशाल बत्रा को अपने भाई के निधन से पहले डिंपल के अंतिम शब्द स्पष्ट रूप से याद हैं और इसको लेकर उन्होंने बताया भी.
विशाल बत्रा ने आगे बताया, ‘मुझे याद है कि दुर्भाग्यपूर्ण दिन से छह दिन पहले डिंपल और मैं एक साथ दोपहर का खाना का रहे थे. वो मुझे विदा करने आई थी. मैं किसी काम से दिल्ली जा रहा था. उन्होंने मुझसे कहा जब विक्रम वापस आ जाएगा तो आप हमारी शादी में नांचोगे ना? मैंने कहा, 'बेशक, नचूंगा',
विक्रम की शहादत के बाद डिंपल ने कभी शादी नहीं की. बातचीत के दौरान विशाल ने साझा किया कि कैसे उन्होंने पालनपुर में विक्रम बत्रा के अंतिम संस्कार के सीन को शूट करने की अनुमति प्राप्त करने में शेरशाह की टीम की मदद की थी. जहां कैप्टन विक्रम का अंतिम संस्कार किया गया था वहां शूट करना सबसे टफ था. उस समय लगभग 30,000 लोग इकट्ठा हुए थे.