Lata Mangeshkar Health Update: लता मंगेशकर की हालत अभी भी नाजुक, 6 डॉक्टरों की टीम जुटी है इलाज में
लता मंगेशकर की तबीयत अभी भी 'क्रिटिकल' यानि नाजुक बनी हुई है और अभी भी उन्हें वेंटिलर पर ही रखा गया है. परिवार के एक सूत्र ने भी ताज़ा जानकारी देते हुए लता मंगेशकर की हालत में सुधार की बात कही है.
![Lata Mangeshkar Health Update: लता मंगेशकर की हालत अभी भी नाजुक, 6 डॉक्टरों की टीम जुटी है इलाज में Lata Mangeshkar condition still critical, team of 6 doctors is in treatment Lata Mangeshkar Health Update: लता मंगेशकर की हालत अभी भी नाजुक, 6 डॉक्टरों की टीम जुटी है इलाज में](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/11/14231014/lata-mangeshkar.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मुम्बई: लता मंगेशकर की तबीयत और मौजूदा हालत को लेकर अफ़वाहों के नये दौर के बाद एबीपी न्यूज़ ने ब्रीच कैंडी अस्पताल के एक सूत्र से उनकी मौजूदा स्थिति के बारे में बात की. एबीपी न्यूज़ को मिली जानकारी के मुताबिक लता मंगेशकर की तबीयत अभी भी 'क्रिटिकल' यानि नाजुक बनी हुई है और अभी भी उन्हें वेंटिलर पर ही रखा गया है.
इस बीच, परिवार के एक सूत्र ने भी ताज़ा जानकारी देते हुए लता मंगेशकर की हालत में सुधार की बात कही है.
इधर, तमाम अफवाहों के दौर के बीच लता मंगेशकर के ट्वीटर हैंडल से कुछ ही देर पहले एक ट्वीट जारी किया गया है, जिसमें लिखा गया है - लता मंगेशकर की तबीयत में सुधार हो रहा है और उनकी हालत स्थिर बनी हुई है. जाने-माने फिल्मकार मधुर भंडारकर ने भी अफवाहों के बीच ट्वीट कर जानकारी दी कि कुछ ही देर पहले उनकी लता मंगेशकर के परिवार से बात हुई, जिससे उन्हें पता चला कि उनकी हालत में लगातार सुधार हो रहा है. उन्होंने लोगों से लताजी से संबंधित तमाम तरह के अफवाहों पर भी ध्यान नहीं देने की भी गुजारिश की.
इस बीच, एबीपी न्यूज़ को विश्वस्त सूत्रों से जानकारी मिली है कि 6 डॉक्टरों और 4 नर्सों की टीम बारी-बारी से चौबीसों घंटे लता मंगेशकर के इलाज और उन्हें फिर से स्वस्थ करने में लगी हुई है.
बता दें कि 90 साल की स्वर कोकिला और भारत रत्न से नवाजी जा चुकी लता मंगेशकर को सांस लेने में गहरी तकलीफ, सीने में गहरे संक्रमण और निमोनिया के चलते सोमवार की रात 1.30 बजे दक्षिण मुम्बई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
यहां पढ़ें
Lata Mangeshkar की कहानी सितारों की जुबानी
लता मंगेशकर ने इंस्टाग्राम पर रखा कदम, चंद घटों में ही फॉलोवर्स की संख्या हुई इतनी
लता मंगेशकर ने पीएम नरेंद्र मोदी से कहा- आपके आने से भारत की छवि बदली
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)