Lata Mangeshkar Net worth: भारत रत्न स्वर कोकिला लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) अब हमारे बीच में नहीं रही हैं. 92 साल की उम्र में लता दी ने दुनिया को अलविदा कह दिया. लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar Property) को उनकी मधुर आवाज के लिए हमेशा से लोगों ने खूब पसंद किया है. उनके जाने के बाद उनकी मधुर आवाज हमारे साथ हमेशा रहेगी. क्या आप जानते हैं कि लता मंगेशकर बेहद सीधी साधी जिंदगी जीती थीं. लेकिन फिर भी वह करोड़ों की मालकिन थी. लोगों के प्यार के साथ-साथ लता मंगेशकर ने खूब शोहरत और दौलत भी कमाई. खबरों की मानें तो लता मंगेशकर की नेट वर्थ (Lata Mangeshkar Net Worth) 370 करोड़ रुपए के आस पास है.
लता मंगेशकर मुंबई के पॉश इलाके के पेडर रोड पर बने एक आशियाने में रहती थी. इनके आशियाने का नाम ' प्रभुकुंज भवन' है. लता मंगेशकर के इस घर के कीमत करोड़ों में है. लता दीदी को हमेशा से ही खूबसूरत साड़ियां के साथ ज्वेलरी पहनने का भी खूब शौक रहा है. अक्सर अपनी चमचमाती वाइट गाड़ी में आते जाते दिखती थीं. उन्हें गाड़ियों से बेहद लगाव रहा है. 92 साल की उम्र में भी लता जी के चेहरे की रौनक पहले की तरह बरकरार थी, लेकिन उम्र के इस खेल में हर किसी को एक न एक दिन अलविदा कहना ही पड़ता है.
करोड़ों का घर, करोड़ों के गहने, लता मंगेशकर ने अपनी मेहनत की कमाई से ये मुकाम हासिल किया है. उनके गानो से मिलने वाली रॉयल्टी को वो इन्वेस्ट किया करती थी. लता जी ने अपने करियर में 30,000 से भी ज्यादा गाने गाए हैं. उनकी मधुर आवाज हमेशा से लोगों के दिलों में गूंजे है, और लता जी के जाने के बाद भी उनकी ये आवाज और उनका नूरानी सा चहरा हमेशा सबके जहन में जिंदा रहेगा.