Lata Mangeshakar and Kishore Kumar: स्वर कोकिला लता मंगेशकर ने हिंदी सिनेमा को कई सुपरहिट सॉन्ग्स दिए हैं. उन्होंने अपने 80 साल के लंबे करियर में 5000 से भी ज्यादा गाने गाए हैं. हर एक सुर की धुन ने लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) को उस मुकाम पर पहुंचाया है जहां तक पहुंचना आसान नहीं बल्कि नामुमकिन जैसा है. उनके सुरों ने हिंदी सिनेमा जगत में चार चांद लगाए हैं. लता मंगेशकर ने कई संगीतकार के साथ स्टेज शेयर किया है.


कई सिंगर्स के साथ म्यूजिक एल्बम में साथ काम किया है और उन्हीं में से एक थे किशोर कुमार (Kishore Kumar). किशोर कुमार और लता मंगेशकर की जोड़ी को साथ सुनना लोग पसंद करते थे. दोनों ने इस लंबे अंतराल में कई सुपरहिट गाने गाए हैं. लेकिन क्या आप ये बात जानते हैं कि इस सुपरहिट जोड़ी के बीच एक वक्त ऐसी दरार खड़ी हो गई थी की लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) ने किशोर कुमार के साथ काम करने से साफ इनकार कर दिया था.


किशोर कुमार के साथ काम करते-करते लता मंगेशकर को उनकी एक आदत परेशान करने लगी थी और वो आदत थी किशोर कुमार की मजाकिया आदत. जी हां, लता मंगेशकर उनके मजाक करने की आदत से तंग आ चुकी थीं और इस किस्से का खुलासा 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) में हुआ. जब समीर कपिल के शो में पहुंचे तो बातों-बातों में इस किस्से का जिक्र हुआ जिसके बाद समीर ने इस पूरे किस्से को ऑडियंस के साथ शेयर किया.




समीर (Sameer) ने बताया- एक बार लता जी ने किशोर कुमार से जुड़ा हुआ किस्सा मुझे बताया, उन्होंने बताया लता जी और आशा जी ने किशोर कुमार के साथ गाना उनकी मजाक की वजह से बंद कर दिया था. लता जी ने कहा था कि किशोर क्या करता है, आता है और हम दोनों से बातें करते-करते जोक या चुटकुले सुनाते-सुनाते हम दोनों को खूब हंसा देता है. इससे हमारी आवाज थक जाती है और खुद गाकर गायब हो जाता था. हमने कहा कि इसके गा लेने दो मैं इनके साथ नहीं गाउंगी.


समीर ने आगे बताया कि हमारे गाने के पीछे कोई न कोई किस्सा होता है, बहुत जमाने के बाद एक मौका ऐसा आया कि दोनों को साथ गाना पड़ेगा नहीं तो काफी दिक्कत हो जाएगी. जैसे ही लता जी आईं किशोर कुमार ने उन्हें पकड़ लिया और किस्सा सुनाने लगे उन्होंने कहा कि मैं किस्सा बाद में सुनूंगी पहले मुझे गाना गाने दो. किशोर दा ने किस्सा सुनाया वो गाना था ‘सुनो कहो, हुआ क्या’....