सांस लेने में तकलीफ़ के चलते लता मंगेशकर को ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया
सांस लेने में तकलीफ के चलते उन्हें सोमवार की रात 1.30 बजे अस्पताल में भर्ती कराया गया और उन्हें आईसीयू में रखा गया है. डॉक्टर ने उन्हें अस्पताल में आराम की सलाह दी है.
मुम्बई: स्वर कोकिला और भारत रत्न से सम्मानित लता मंगेशकर को सांस लेने में तकलीफ़ के चलते आज रात दक्षिण मुम्बई स्थित ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि उन्हें सांस लेने में तकलीफ के चलते सोमवार की रात 1.30 बजे अस्पताल में भर्ती कराया गया और उन्हें आईसीयू में रखा गया है.
लेकिन जब एबीपी न्यूज़ ने लता मंगेशकर के पारिवारिक सूत्रों से संपर्क किया तो हमें बताया गया कि लता मंगेशकर पूरी तरह से अब पहले से स्वस्थ हैं और चिंता की कोई बात नहीं है.
लता मंगेशकर की बहन ऊषा मंगेशकर से फ़ोन पर एबीपी न्यूज़ को जानकारी देते हुए कहा, ''लता मंगेशकर को वायरल इंफेक्शन हुआ है और अब वे रिकवर कर रही हैं. ऐसे में घबराने की कोई बात नहीं."
एबीपी न्यूज़ ने जब ऊषा मंगेशकर से लता मंगेशकर को अस्पताल से डिस्चार्ज मिलने के बारे में सवाल पूछा, तो तक उन्होंने कहा, "डॉक्टर ने उन्हें अस्पताल में आराम की सलाह दी है, ऐसे में आज या फिर कल वो अस्पताल से वापस घर आ जाएंगी. यकीन मानिए, सबकुछ सामान्य है, वर्ना मैं आपसे इतने आराम से बात नहीं कर रही होती."