Lata Mangeshkar Health Update : 8 दिन से हॉस्पिटल में एडमिट Lata Mangeshkar की अब कैसी है तबीयत, पढ़ें लेटेस्ट अपडेट
Lata Mangeshkar Health Update : कोरोना पॉजिटिव होने के बाद 8 दिन पहले दक्षिण मुम्बई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में गंभीर हालत में एडमिट कराईं गईं लता मंगेशकर की हालत में पहले से काफी सुधार देखा जा रहा है.

रवि जैन, एबीपी न्यूज़ : कोरोना पॉजिटिव होने के बाद 8 दिन पहले दक्षिण मुम्बई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में गंभीर हालत में एडमिट कराईं गईं स्वर कोकिला लता मंगेशकर की हालत में पहले से काफी सुधार देखा जा रहा है. अस्पताल के एक सूत्र के हवाले से लता मंगेशकर द्वारा कई दिनों बाद कल रात को भरपेट खाना खाने की बात भी एबीपी न्यूज़ को पता चली है.
अस्पताल के एक सूत्र ने एबीपी न्यूज़ को जानकारी देते हुए बताया कि लता मंगेशकर ने कई दिनों बाद रविवार की रात को अच्छी तरह से खाना खाया और आज सवेरे तकरीबन 8.00 बजे उन्होंने बड़े उत्साह के साथ नाश्ता भी किया.
अस्पताल के सूत्र ने एबीपी न्यूज़ को यह जानकारी भी दी कि लता मंगेशकर लोगों से बातचीत भी कर रही हैं. हालांकि 92 साल की लता मंगेशकर की उम्र को देखते हुए अभी भी उन्हें विशेषज्ञ डॉक्टरों की निगरानी में आईसीयू में ही रखे जाने की बात भी सूत्र ने एबीपी न्यूज़ को बताई.
अस्पताल के सूत्र ने एबीपी न्यूज़ को यह भी कहा कि डॉक्टरों ने लता मंगेशकर को अस्पताल से डिस्चार्ज करने के लिए कोई तारीख निश्चित नहीं की है और अभी उन्हें और कई दिनों तक अस्पताल में रहना पड़ सकता है.
उल्लेखनीय है कि घर में काम करनेवाली एक बाई के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद लता मंगेशकर का भी कोरोना टेस्ट कराया गया था. जांच में उनके कोरोना पॉजिटिव होने और तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें शनिवार और रविवार की दरमियानी रात ब्रीच कैंडी अस्पताल में दाखिल कराया गया था.
अस्पताल में भर्ती कराये जाने के बाद लता मंगेशकर का इलाज कर रहे डॉ. प्रतीत समदानी ने एबीपी न्यूज़ को जानकारी देते हुए बताया था कि लता मंगेशकर को कोरोना के साथ-साथ निमोनिया भी हो गया है जिसे 'कोविड निमोनिया' के नाम से जाना जाता है.
रविवार को डॉ. समदानी ने एबीपी न्यूज़ से एक बार फिर से बातचीत करते हुए कहा था, "लता मंगेशकर का आईसीयू में इलाज जारी है और वो डॉक्टरों की निगरानी में हैं."
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

