Lata Mangeshkar Marriage : वेटरन सिंगर लता मंगेशकर सिनेमा जगत की एक ऐसी गीतकार हैं जिन्होंने अपनी पूरी जिंदगी सिर्फ गायकी और परिवार के नाम कर दी. सिर्फ 13 साल की उम्र से गायकी की दुनिया में कदम रखने वाली लता दीदी ने अलग-अलग भाषाओं में ना जाने कितने सुपरहिट और यादगार नगमे सिनेमा को दिए जो हमेशा याद किए जाएंगे. लेकिन ये मुकाम हासिल करने के लता को मेहनत के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ में भी कई समझौते करने पड़े. कम उम्र में ही पिता का साया सिर से उठ जाना दुनिया उजड़ जाने से कम नहीं था, लेकिन लता मंगेशकर ने ना केवल ख़ुद को संभाला, बल्कि परिवार को भी पाला और एक ऐसा मुकाम हासिल किया जहां तक पहुंचने का लोग सिर्फ सपना देख पाते हैं.
इन सारी कठनाइयों का सामना करते-करते कब वक्त गुज़र गया पता ही नहीं चला और यही वजह है कि लता दीदी ने कभी शादी नहीं की. लता मंगेशकर 92 साल की हो चुकी हैं, लेकिन उन्होंने शादी नहीं की. इसकी पीछे एक ख़ास वजह थी. लता मंगेशकर के मुताबिक वो अपनी जिम्मेदारियों में इतनी उलझी रहीं कि उन्हें शादी करने के ख्याल ही नहीं आया. इस बात का खुलासा ख़ुद लता मंगेशकर कर चुकी हैं.
दरअसल, लता मंगेशकर के पापा की मौत तभी हो गई थी जब वो बहुत कम उम्र की थीं. इसके बाद सारी जिम्मेदारियां उनके सिर पर आ गईं. यही वजह है कि लता मंगेशकर ने पढ़ाई लिखाई पर ध्यान ना देकर अपने परिवार को पालने में ध्यान में दिया और 13 साल की उम्र से गाना शुरू कर दिया. एक इंटरव्यू में सिंगर ने बताया था कि पिता के निधन के बाद मेरे ऊपर परिवार की जिम्मेदारियां आ गईं.मुझे अपने भाईबहनों को भी संभाला था इसलिए मैंने कम उम्र से काम करना शुरू कर दिया, ऐसे में कभी शादी का ख्याल ही नहीं आया.
आपको बता दें कि लता मंगेशकर के जीवन को गढ़ने में उनके पिता का बहुत बड़ा योगदान था। उनके पिता दीनानाथ मंगेशकर मराठी संगीतज्ञ थे। लता ने शुरुआती दौर में उन्हीं से गायकी के गुण सीखे। साल 1942 में उनके पिता की मृत्यु हार्ट अटैक की वजह से हो गई. इसके बाद उनके पिता के दोस्त मास्टर विनायक ने लता का करियर संवारा था.
Lata Mangeshkar: जब Meena Kumari ने दिया था लता मंगेशकर को घर आकर गाने का न्योता, ये कहकर सुर कोकीला ने कर दिया था इंकार