Lata Mangeshkar Passes Away: स्वर कोकिला के निधन से शोक में डूबा बॉलीवुड, सोशल मीडिया पर जताया दुख
Lata Mangeshkar Passes Away: लता मंगेशकर के जाने से बॉलीवुड सेलेब्स सदमे में हैं. वह सोशल मीडिया पर शोक जाहिर कर रहे हैं. अक्षय कुमार से अनिल कपूर तक कई सेलेब्स ने दुख जाहिर किया है.
Bollywood Celebs Reaction: स्वर कोकिला लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) इस दुनिया को अलविदा कहकर जा चुकी हैं. कोरोना संक्रमित होने के बाद लता मंगेशकर को मुंबई के अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वह कई दिनों से अस्पताल में भर्ती थीं. आज 92 साल की उम्र में लता मंगेशकर ने आखिरी सांस ली. लता दीदी के निधन से पूरी इंडस्ट्री में शोक की लहर छा गई है. लता मंगेशकर के जाने से हर कोई दुखी है. बॉलीवुड सेलेब्स लता दीदी के जाने से बहुत दुखी हैं और सोशल मीडिया पर अपना दुख व्यक्त कर रहे हैं. अक्षय कुमार (Akshay Kumar) से लेकर अनिल कपूर (Anil Kapoor) तक कई सेलेब्स ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके दुख जाहिए किया है.
अक्षय कुमार ने ट्वीट किया- मेरी आवाज ही पहचान हैं, गर याद रहे... और ऐसी आवाज को कोई कैसे भूल सकता है! लता मंगेशकर जी के निधन से गहरा दुख हुआ, मेरी संवेदना और प्रार्थना. ओम शांति."
Meri Awaaz Hi Pehchaan Hain, Gar Yaad Rahe…and how can one forget such a voice!
— Akshay Kumar (@akshaykumar) February 6, 2022
Deeply saddened by the passing away of Lata Mangeshkar ji, my sincere condolences and prayers. Om Shanti 🙏🏻
फिल्ममेकर मधुर भंडारकर ने लिखा-मेरे लिए व्यक्तिगत हानि है कि लता मंगेशकर अब हमारे बीच नहीं रहीं। मैं कई सालों से उनके संपर्क में था. हर 15 दिन में मैं उनके साथ फोन पर बात करता था. इस साल 1 जनवरी को मैंने उन्हें नव वर्ष की शुभकामनाएं दी थीं. मुझे बहुत दुख हो रहा है.
Deeply saddened by demise of @mangeshkarlata didi she has been a mother figure to me over the years, use to call her every fortnight & have conversations. It's a personal loss for me. Her presence will be immensely missed in my life. Love you Didi.❤️❤️#OmShanti 🙏#VoiceofIndia pic.twitter.com/EDepT6229e
— Madhur Bhandarkar (@imbhandarkar) February 6, 2022
एक्ट्रेस हेमा मालिनी ने लिए भी लता मंगेशकर ने गाने गाए हैं. हेमा मालिनी ने दुख जाहिर करते हुए लिखा- मेरा सौभाग्य की लता जी गाए हुए गीत पर मुझे काम करने का अवसर मिला.लता जी का जाना बहुत दुखदायी है.
Feb 6 is a dark day for us - the legend who has given us a treasure trove of lilting songs, the Nightingale of India, Lataji, has left us to continue her divine music in heaven🙏 It is a personal loss for me as our affection & admiration for each other was mutual❤️ pic.twitter.com/zTUjlw9D7y
— Hema Malini (@dreamgirlhema) February 6, 2022
बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर ने भी सोशल मीडिया पर दुख जाहिर किया. उन्होंने लिखा- दिल टूट गया, लेकिन इस अविश्वसनीय आत्मा को जानने और प्यार करने के लिए धन्य हूं. लताजी के लिए हमारे दिलों में एक खास जगह है, जो कोई और नहीं ले पाएगा. उन्होंने अपने संगीत से हमारे जीवन पर गहरा प्रभाव डाला है. उनकी आत्मा को शांति मिले और स्वर्ग को वह अपनी चमक से रोशन कर दें.
Heartbroken, but blessed to have known & loved this incredible soul...Lataji holds a place in our hearts that will never be taken by anyone else. That's how profoundly she has impacted our lives with her music.
— Anil Kapoor (@AnilKapoor) February 6, 2022
May she rest in peace & light up the heavens with her brightness 🙏🏻 pic.twitter.com/HjgIQyE7mo