Lata Mangeshkar Passes Away: स्वर कोकिला लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) का 92 साल की उम्र में निधन हो गया है. वह मुंबई के अस्पताल में बीते 29 दिनों से भर्ती थीं. कोरोना से संक्रमित होने के बाद लता दीदी को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. रविवार को लता मंगेशकर ने अस्पताल में आखिरी सांस ली. लता मंगेशकर ने अपने करियर में 30000 से ज्यादा गाने गए थे. जो सुपरहिट रहे थे. लता मंगेशकर ने फिल्म मुगल ए आजम (Mughal-e-Azam) में कई गाने गाए थे. इस फिल्म की तरह इसके गाने भी सुपरहिट साबित हुए थे. इस फिल्म के सारे ही गाने सुपरहिट साबित हुए थे. मगर एक गाना था जो आज भी सुपरहिट माना जाता है. वो है लता मंगेशकर की आवाज में गाया गाना जब प्यार किया तो डरना क्या. इस गाने के लिए लता मंगेशकर ने बहुत मेहनत की थी.


कहा जाता है जब प्यार किया तो डरना क्या गाने के लिए लता मंगेशकर को बहुत मशक्कत करनी पड़ी थी. इस गाने में इको इफेक्ट लाने के लिए लता मंगेशकर ने इस गाने को अलग-अलग टेक में रिकॉर्ड किया था.  इको के लिए इस गाने को लता मंगेशकर ने कमरे से लेकर बाथरुम तक हर जगह रिकॉर्ड किया था.



10 लाख में बना था एक गाना
उस दौर में एक फिल्म 10 लाख रुपए में बनकर तैयार हो जाती थी. मगर मुगल ए आजम का एक गाना ही 10 लाख में बनकर तैयार हुआ था. ये गाना था लता दीदी की आवाज में गाया जब प्यार किया तो डरना क्या. इस गाने को शूट करने में 10 लाख रुपए का खर्च हुआ था.



मुगल ए आजम के कई सीन आज भी मोस्ट रोमांटिक कहे जाते हैं. मुगल ए आजम की शूटिंग के दौरान दिलीप कुमार और मधुबाला आपस में बात नहीं करते थे. मगर फिर भी फिल्म में उनकी केमिस्ट्री देखने लायक है. शूटिंग के दौरान दोनों की पर्सनल लाइफ में कुछ उथल-पुथल चल रही थी जिसकी वजह से दोनों बात नहीं करते थे. मगर दोनों अपने काम को बहुत सीरियस लेते थे जिसे उन्होंने अपने पर्सनल लाइफ के बीच नहीं आने दिया था और फिर होंठों के बीच आने वाले पंख के साथ वो क्लासिक सीन को शूट किया था.



मुगल ए आजम जितनी बड़ी हिट साबित हुई थी उतनी ही लता मंगेशकर भी रही हैं. देखा जाए तो उनकी पॉपुलैरिटी मुगल ए आजम से किसी भी शर्त पर कम नहीं थी. उन्होंने अपने करियर में कई दशकों तक काम किया है. इतना ही नहीं हर दशक की एक्ट्रेस के लिए उन्होंने अपनी आवाज दी है. फिर वो मधुबाला हो या प्रियंका चोपड़ा.


ये गलियां ये चौबारा..अब हम तो भए परदेसी- कुछ यूं गूंजती रहेंगी लता


यादों में लता: जब 'ऐ मेरे वतन के लोगों' जैसे गीत को Lata Mangeshkar ने गाने से कर दिया था इंकार, ये शख्स थे उनके न कहने की वजह