Hridaynath Mangeshkar News: लता मंगेशकर के भाई हृदयनाथ मंगेशकर अस्पताल में भर्ती, जानिए अब कैसी है तबीयत
hridaynath mangeshkar health: लता दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार के उद्घाटन के मौके पर आदिनाथ ने सभा को संबोधित किया और बताया कि उनके पिता का स्वास्थ्य ठीक नहीं है लिहाजा आज वो यहां मौजूद नहीं है.
Hridaynath Mangeshkar Health Update: लता मंगेशकर के निधन के कुछ ही समय बात अब मंगेशकर परिवार से और अहम खबर आई है. जिसके मुताबिक दिवंगत लता दीदी के छोटे भाई हृदयनाथ मंगेशकर को तबीयत खराब होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जिसकी जानकारी उनके बेटे आदिनाथ मंगेशकर ने दी.
लता दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार के उद्घाटन के मौके पर आदिनाथ ने सभा को संबोधित किया और बताया कि उनके पिता का स्वास्थ्य ठीक नहीं है लिहाजा आज वो यहां मौजूद नहीं है. अब तक उनके पिता ही हर बार सभा को संबोधित करत रहे और ट्रस्ट के बारे में जानकार देते रहे.
अब कैसी है तबीयत?
वहीं आदिनाथ मंगेशकर ने पिता के स्वास्थ्य को लेकर भी जानकारी दी और बताया कि वो पहले से बेहतर हैं. और रिकवर कर रहे हैं. 10 दिनों के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया जाएगा. वहीं इस समारोह में मौजूद रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी हृदयनाथ मंगेशकर के जल्द स्वस्थ होने की कामना की.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हुए भावुक
वहीं पीएम नरेंद्र मोदी इस समारोह में लता मंगेशकर को याद कर भावुक नजर आए. उन्होंने लता दीदी को याद करते हुए कहा कि लता दीदी से उन्हें हमेशा बड़ी बहन का प्यार मिलाय इसे उन्होंने अपना सौभाग्य माना, वहीं उन्हें इस बात का भी दुख है कि कई दशकों के बाद ऐसा पहली बार होगा जब राखी पर दीदी नहीं होंगीं. आपको बता दें कि इसी साल 6 फरवरी को लता मंगेशकर का निधन हो गया था. वो काफी दिनों से बीमार थीं. उन्हें ठीक करने की हर संभव कोशिश की गई लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका.