मदन मोहन को हर साल राखी बांधती थीं लता मंगेशकर, बहन से किए वादे को मौत के बाद भी 'निभाया'
म्यूजिक डायरेक्टर मदन मोहन के बेहतरीन संगीत के साथ लता मंगेशकर ने कई यादगार गीत गाए. लता मंगेशकर और मदन मोहन के रिश्ते की शुरुआत रक्षाबंधन के खास दिन हुई थी.
आज यानी 3 अगस्त को रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जा रहा है. रक्षाबंधन पर बनी फिल्में और सॉन्ग ने लोगों के दिलों में खास जगह कायम की है. आज हम रक्षाबंधन के खास अवसर पर आपको बॉलीवुड इंडस्ट्री की दो फेमस हस्तियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनका रिश्ता हमेशा के लिए राखी के पवित्र डोर से बंध गया. दरअसल, म्यूजिक डायरेक्टर मदन मोहन लता मंगेशकर के राखी भाई थे. मदन मोहन ने अपनी बहन लता मंगेशकर से वादा किया था कि उनकी हर फिल्म में वे ही गाना गाएंगी.
म्यूजिक डायरेक्टर मदन मोहन के बेहतरीन संगीत के साथ लता मंगेशकर ने कई यादगार गीत गाए. जो आज भी सुने जाते हैं. लता मंगेशकर और मदन मोहन के रिश्ते की शुरुआत रक्षाबंधन के खास दिन हुई थी. मदन मोहन रक्षाबंधन के दिन लता मंगेशकर के घर गए. उन्होंने लता से कहा तुम्हें याद है जब हम पहली बार मिले थे. तब हमने भाई-बहन का गीत भी गाया था, आज राखी है. यह लो इसे मेरी कलाई पर बांध दो. आज से तुम मेरी छोटी बहन और मैं तुम्हारा मदन भैया. आज के बाद तुम अपने भाई की हर फिल्म में गाओगी.
लता से किया हुआ वादा मदन मोहन के निधन के बाद भी निभाया गया. दरअसल जब साल 2004 में फिल्म 'वीर-जारा' में मदन मोहन के कम्पोजिशन का इस्तेमाल किया गया तब सारे गानें लता मंगेशकर ने ही गाए थे.
लता मंगेशकर ने पिछले महीने 25 जून को मदन मोहन की जयंती पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया था. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर मदन मोहन की एक तस्वीर शेयर करते हुए अपने भाई मदन मोहन को किया था. लता मंगेशकर ने तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा था, ''नमस्कार, महान संगीतकार और मेरे राखी भाई मदन मोहन जी की आज जयंती है. मैं उनको कोटी-कोटी प्रणाम करती हूं.''
ये भी पढ़ें:
SSR Death Case: रिया चक्रवर्ती के फरार होने की खबरों पर उनके वकील ने दिया ये रिएक्शन, जानिए