Lata Mangeshkar Top 10 Evergreen Songs: भारत की स्वर कोकिला लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) आज हमेशा हमेशा के लिए दुनिया को अलविदा कह गईं. मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में उन्होंने आखिरी सांस ली. अपने नायाब गानों की बदौलत उन्होंने करोड़ों लोगों का दिल जीता है. लोग उनकी मुधर गीत सुनकर मदहोश हो जाया करते थे. आज भारत की नाइटिंगल उन्हीं गानों को अपनी निशानी के तौर पर छोड़ दुनिया से रुकसत हो गई हैं. चलिए जानते हैं उनके ऐसे ही गानों के बारे में जिन्हें सुनकर किसी की आंखें डबडबा जाया करतीं, तो किसी के लिए यह सहारा बनकर उनका हौसला बढ़ातीं..
1. जिंदगी प्यार का गीत है
2. जब प्यार किया तो डरना क्या
3. लग जा कले
4. तेरे बिना जिंदगी से कोई शिकवा तो नहीं
5. मेरे ख्वाबों में जो आए
6. दिल तो पागल है
7. तुझसे नाराज नहीं जिंगदी हैरान हूं मैं
8. आज फिर जीने की तमन्ना है
9. ऐ मेरे वतन के लोगों
10. भीगी भीगी रातों में