Divya Bharti Father Om Prakash Death: बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री दिव्या भारती (Divya Bharti) के पिता का 30 अक्टूबर को निधन हो गया था. दिव्या भारती के पिता ओम प्रकाश भारती(Om Prakash Bharti) का अंतिम संस्कार जाने-माने फिल्ममेकर साजिद नाडियाडवाला (Sajid Nadiadwala) ने किया था. दिव्या भारती ने बहुत ही कम उम्र में फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान बना ली थी. सफलता के मुकाम को पाने वाली एक्ट्रेस दिव्या भारती ने बहुत ही कम उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया था. दिव्या की इंडस्ट्री में अपनी एक पहचान थी. दिव्या भारती ने फिल्ममेकर साजिद नाडियाडवाला से शादी की थी. दिव्या के निधन के बाद से साजिद ने ही एक्ट्रेस के माता-पिता को प्यार और सहारा दिया था. साजिद नाडियाडवाला ने दिव्या भारती के पिता का उनकी आखिरी सांस तक साथ दिया और एक बेटे का फर्ज निभाते हुए उनका अंतिम संस्कार भी किया.
दिव्या भारती से साजिद नाडियाडवाला ने 1992 में शादी की थी लेकिन 1993 में एक्ट्रेस की रहस्यमय तरीके से मौत हो गई थी. दिव्या की मौत बिल्डिंग से गिरने के कारण हुई थी. इसके बाद से साजिद नाडियाडवाला ने दिव्या के माता-पिता का ध्यान रखा. दिव्या भारती के पिता के निधन के बाद साजिद और उनकी दूसरी पत्नी वरदा खान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ओम प्रकाश भारती की फोटो शेयर की है. साजिद नाडियाडवाला और वरदा खान ने फोटो शेयर करते हुए लिखा है विल मिस यू डैड. बता दें कि दिव्या भारती की मौत के बाद साजिद नाडियाडवाला ने सन 2000 में वरदा खान से शादी की थी.
दिवंगत एक्ट्रेस दिव्या भारती ने साल 1992 में विश्वात्मा फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू किया था. यह फिल्म सुपरहिट हुई थी. इसके बाद दिव्या भारती की 1993 में शतरंज फिल्म रिलीज हुई थी. इसके बाद ही उनकी रहस्यमयी मौत हो गई थी. दिव्या भारती की मौत के बाद उनकी शूट की गई कई फिल्में रिलीज की गईं थी.
ये भी पढ़ें: 'Destination' नहीं इस तरह से Ankita Lokhande करेंगी शादी, वेन्यू से लेकर गेस्ट लिस्ट की तैयारी शुरू!