Bhojpuri Video song: भोजपुरी सुपरस्टार दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बना चुके हैं. उनकी फिल्में और गानें दर्शकों को बेहद पसंद आते हैं. निरहुआ भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में अपनी बेहतरीन एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं. इन दिनों निरहुआ और शुभी शर्मा का एक रोमांटिक गाना 'पाला में लगा के कड़ी' यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है. गाने में निरहुआ शुभी शर्मा संग रोमांस करते नजर आ रहे हैं. गाने में दोनों की बोल्ड केमिस्ट्री दर्शकों को खूब पसंद आ रही है. वीडियो में शुभी शर्मा पिंक कलर की शॉर्ट ड्रेस पहने नजर आ रही हैं. शुभी ने अपने इस बोल्ड अवतार से दर्शकों को अपना दीवाना बना दिया है.


निरहुआ और शुभी शर्मा के इस रोमांटिक गाने को यूट्यूब पर 40 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं. गाने में एक्ट्रेस शानदार डांस मूव्स करती नजर आ रही हैं. इस गाने को एसआरके के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. ये रोमांटिक सॉन्ग सुपरहिट भोजपुरी फिल्म हिंदुस्तानी 3 का है.


फिल्म में दिनेश लाल यादव, शुभी शर्मा, आम्रपाली दुबे, संजय पांडे, समर्थ चतुर्वेदी, किरण यादव और आशीष है. 'पाला में लगा के कड़ी' गाने को अलोक कुमार और प्रियंका सिंह ने गाया है. इसके बोल श्याम देहाती ने लिखे हैं. म्युजिक रजनिश मिश्रा ने दिया है. फिल्म को मंजुल ठाकुर ने डायरेक्ट किया है. इसे प्रोड्यूस परवेश लाल यादव ने किया है.



बता दें कि शुभी शर्मा ने भोजपुरी फिल्मों में कदम साल 2008 में आई फिल्म 'चलनी के चालल दुलहा' से रखा. इसके बाद से वह कई अन्य फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं.


ये भी पढ़ें:


BMC ने अमिताभ बच्चन के बंगले 'जलसा' को किया सील, फैन्स से बोले अभिषेक बच्चन- घबराएं नहीं


फिल्म और टीवी के पॉपुलर एक्टर रंजन सहगल का निधन, शरीर के कई अंगों ने काम करना कर दिया था बंद