Pataal Lok 2 से The Family Man 3 तक, OTT पर इन 5 web series के sequels की Latest update जिनका हम सभी कर रहे हैं इंतज़ार
ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT web series sequels) पर देखने के लिए दर्शक अपनी पसंदीदा वेब सीरीज के सीक्वल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं...
Latest update on the OTT web series sequels: 'द फैमिली मैन सीज़न 3', 'स्कैम 2003', से लेकर कई ऐसी वेब सीरीज़ हैं जिनके सीक्वल का लोग बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. किसी का तीसरा तो किसी का दूसरा भाग जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ होने जा रहा है. हम आपके लिए आने वाली सीक्वल की लिस्ट लेकर आए हैं.
The Emmy Award winning crime drama is coming back with more uncomfortable truths. Delhi Crime Season 2 – streaming soon on @NetflixIndia #AbMenuMeinSabNew@skglobalent @GoldenKaravan @florenc85935905 @KaplanAaron #JeffSagansky #JohnPenotti #KilianKerwin #MichaelHogan pic.twitter.com/50HTV714o7
— Shefali Shah (@ShefaliShah_) March 3, 2021
Delhi Crime Season 2 - Netflix- यह वेब सीरीज रिची मेहता ने लिखी और डायरेक्ट की थी, जिसमें शेफाली शाह, रसिका दुगल, आदिल हुसैन और राजेश तैलंग मुख्य भूमिकाओं में दिखे. इस सीरीज का दूसरा सीजन साल 2021 के अंत में रिलीज होगा.
The Family Man 3 - Amazon Prime Video- राज निदिमोरु और कृष्णा डीके के निर्देशन में बनी मनोज बाजपेयी की सीरीज लोगों को खूब पसंद आई. 'द फैमिली मैन 3' 2022 में रिलीज होगी.
Mirzapur Season 3 - Amazon Prime Video-दोनों सीज़न में 'मिर्जापुर' की शानदार सफलता के बाद, निर्माताओं ने तीसरे सीज़न की योजना बनाई है. सीरीज़ अखंडानंद त्रिपाठी उर्फ 'कालीन भैया' और पंडित भाइयों के रिश्ते को दिखाती है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस सीरीज का तीसरा सीजन 2021 के अंत या 2022 की शुरुआत में रिलीज होगा.
Pataal Lok Season 2 - Amazon Prime Video- 'पाताल लोक' अमेजन प्राइम वीडियो पर सबसे ज्यादा देखी जाने वाली सीरीज बन गई है. इस सीरीज की कहानी दिल्ली पुलिस के इंस्पेक्टर 'हाथीराम चौधरी' के बारे में है. सीरीज 2021 के अंत या 2022 की शुरुआत तक रिलीज हो सकती है.
💥 SCAM ALERT! 💥
— Applause Entertainment (@ApplauseSocial) March 4, 2021
We are thrilled to announce the 2nd season of our popular 'Scam' franchise - 'Scam 2003: The Curious Case of Abdul Karim Telgi'. pic.twitter.com/p0hPitrYGd
Scam 2003: The Curious Case of Abdul Karim Telgi - SonyLIV- 'स्कैम 2003: द क्यूरियस केस ऑफ अब्दुल करीम तेलगी', संजय सिंह की किताब 'रिपोर्टर की डायरी' पर बेस्ड होगी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये सीरीज, साल 2022 में रिलीज हो सकती है.
यह भी पढ़ेंः
Shweta Tiwari ने बिना जिम गए ही घटाया 10 किलो वज़न, Transformation ने हर किसी को किया हैरान
Disha Patani अपने Fitness Goals को लेकर जा रही हैं अगले लेवल पर, सबूत चाहिए तो यहां देखें