Video में देखें कितनी शानो-शौकत से हुई थी Saif Ali Khan के दादा की Royal Wedding
इफ्तिखार अली खान पटौदी और प्रिंसेस साजिदा सुल्तान की शादी के मौके पर भोपाल को दुल्हन की तरह सजाया गया था, साथ ही जमकर आतिशबाजी भी हुई थी जो देखते ही बनती है.
सैफ अली खान (Saif Ali Khan) जिन्हें हम नवाब पटौदी के नाम से भी जानते हैं उनके दादाजी थे इफ्तिखार अली खान पटौदी (Iftikhar Ali Khan Pataudi). इफ्तिखार अली खान पटौदी एक मात्र ऐसे खिलाड़ी थे जिन्होंने दो देशों इंग्लैंड और भारत के लिए क्रिकेट खेला था. इफ्तिखार अली खान पटौदी की शादी भोपाल के नवाब की दूसरी बेटी प्रिंसेज साजिदा सुल्तान से हुई थी.
आज के इस आर्टिकल में हम आपको इफ्तिखार अली खान पटौदी और प्रिंसेस साजिदा सुल्तान की रॉयल शादी का एक रेयर वीडियो दिखायेंगे. यह शादी सन 1939 में भारत की आजादी से पहले हुई थी, उस वक़्त ‘भोपाल’ भी ‘पटौदी’ की ही तरह एक अमीर रियासत हुआ करती थी.
इफ्तिखार अली खान पटौदी और प्रिंसेस साजिदा सुल्तान की इस रॉयल शादी के वीडियो में आप सैफ के दादाजी को हाथी पर सवार होकर जाते देख सकते हैं. साथ ही आपको वो दरबार हॉल भी दिखेगा जहां शाही अंदाज़ में शादी की रस्में निभाई जा रहीं हैं. शादी में दिए जाने वाले बेशकीमती गिफ्ट्स जैसे ज्वेलरी आदि भी आप इस वीडियो में देख सकते हैं.
इफ्तिखार अली खान पटौदी और प्रिंसेस साजिदा सुल्तान की शादी के मौके पर भोपाल को दुल्हन की तरह सजाया गया था, साथ ही जमकर आतिशबाजी भी हुई थी जो देखते ही बनती है.