सऊदी अरब के थियेटर में फिल्म ने कुल 1.46 करोड़ रुपए का बिजनेस किया. फिल्म ने पिछले वीकेंड से ज्यादा इस वीकेंड ज्यादा कमाई की. फिल्म ने इस रविवार आठ लाख 63 हजार रुपए और शनिवार को 13 लाख रुपए की कमाई की.
फिजी में फिल्म में 17.16 लाख रुपए का बिजनेस किया. फिल्म की यहां सात जगहों पर स्क्रीन हुई. फिल्म ने रविवार को दो लाख 55 हजार और शनिवार को 7 लाख 30 हजार रुपए का बिजनेस किया.
फिल्म लक्ष्मी ने ऑस्ट्रेलिया में काफी अच्छा प्रदर्शन किया. फिल्म ने 70 लाख 48 हजार का बिजनेस किया. यहां फिल्म की स्क्रीनिंग 52 जगहों पर हुई.
पपुआ न्यू गिनी में फिल्म एक जगह पर लगी है और यहां से फिल्म को 18, 538 रुपए की कमाई हुई है. जबकि न्यूजीलैंड में फिल्म ने 42.38 लाख रुपए का बिजनेस किया. यहां 42 जगहों पर फिल्म क्री स्क्रीनिंग हुई.
व्यूवरशिप का तोड़ा रिकॉर्ड
ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के मुताबिक, फिल्म ने व्यूवरशिप के मामले में रिकॉर्ड तोड़ दिया. फिल्म ने रिलीज होने के एक घंटे के भीतर ही व्यूवरशिप के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. इसी तरह का पोस्ट डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' की रिलीज के बाद भी किया था.
राघव लॉरेंस ने किया डायरेक्ट
फिल्म को राघव लॉरेंस ने डायरेक्ट किया है. अक्षय कुमार और कियारा आडवाणी के अलावा फिल्म में आयशा रजा मिश्रा, शरद केलकर, तरुण अरोड़ा, अश्विनी कलसेकर, मनु ऋषि चड्ढा, राजेश शर्मा और अन्य बेहतरीन कलाकर हैं.
ये भी पढ़ें-