Salman Khan के साथ इस एक्टर ने कई फिल्मों में किया था काम, इस वजह से कम उम्र में हो गई थी मौत!
Laxmikant Berde Facts: फिल्म ‘हम आपके हैं कौन’ (Hum Aapke Hain Kaun) में लक्ष्मीकान्त बेर्डे ने सलमान खान के नौकर की भूमिका निभाई थी जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया था.
![Salman Khan के साथ इस एक्टर ने कई फिल्मों में किया था काम, इस वजह से कम उम्र में हो गई थी मौत! Laxmikant Berde worked with Salman Khan in many films, died in early age due to this reason Salman Khan के साथ इस एक्टर ने कई फिल्मों में किया था काम, इस वजह से कम उम्र में हो गई थी मौत!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/29/f84d0b9e351f0ca8f2e9ec2907efdeee1661742321333145_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Laxmikant Berde Life Facts: बात आज मराठी सिनेमा के सुपरस्टार रहे एक्टर लक्ष्मीकान्त बेर्डे (Laxmikant Berde) की जो अपनी ज़बरदस्त कॉमेडी से भरपूर एक्टिंग के लिए आज भी याद किए जाते हैं. लक्ष्मीकान्त भले ही हमारे बीच नहीं हैं लेकिन उनसे जुड़ी ऐसी बहुत सी इंट्रेस्टिंग बातें हैं जिन्हें आज हम आपको बताने वाले हैं. लक्ष्मीकान्त बेर्डे मराठी सिनेमा का जाना-माना नाम था लेकिन उन्हें घर-घर में पहचान बॉलीवुड फिल्मों ‘हम आपके हैं कौन’ और ‘मैंने प्यार किया’ (Maine Pyar Kiya) से मिली थी. इन फिल्मों में लक्ष्मीकान्त बेर्डे सलमान खान (Salman Khan) के साथ नज़र आए थे. फिल्म ‘हम आपके हैं कौन’ (Hum Aapke Hain Kaun) में लक्ष्मीकान्त बेर्डे ने सलमान खान के नौकर की भूमिका निभाई थी जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया था.
लक्ष्मीकान्त असल लाइफ में भी बेहद डाउन टू अर्थ व्यक्ति थी. फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ की एक्ट्रेस रहीं भाग्यश्री ने एक बार लक्ष्मीकान्त बेर्डे के बारे में कहा था, ‘फिल्म मैने प्यार किया की शूटिंग के दौरान मैं और सलमान काफी यंग थे और लक्ष्मीकान्त जी हमसे काफी सीनियर थे, कॉमेडी को लेकर उनकी टाइमिंग कमाल की होती थी.
उन्होंने सेट्स पर कभी भी यह जाहिर नहीं होने दिया था कि वे मराठी सिनेमा के इतने बड़े सुपरस्टार हैं. वे बेहद डाउन टू अर्थ थे’. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो लक्ष्मीकान्त बेर्डे का जन्म एक बेहद गरीब परिवार में हुआ था और उन्हें बचपन से ही एक्टिंग का शौक था.
अपने इसी शौक को पूरा करने के लिए लक्ष्मीकान्त बेर्डे ने बचपन से ही थियेटर ज्वाइन कर लिया था. लक्ष्मीकान्त के बारे में यह भी बताया जाता है कि वे बचपन में लॉटरी के टिकट बेचते थे. बहरहाल, महज 50 साल की उम्र में किडनी की बीमारी के चलते लक्ष्मीकान्त बेर्डे का निधन हो गया था.
किसी ट्रेजेडी से कम नहीं Leena Chandavarkar की लाइफ, शादी के एक साल बाद हो गई थी पहले पति की मौत!
किंग ऑफ टॉलीवुड के नाम से मशहूर हैं Nagarjuna, करोड़ों की संपत्ति के हैं मालिक!
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)