Laxmikant Berde Untold Story: 90 के दशक में आई फिल्मों ‘हम आपके हैं कौन’ (Hum Aapke Hain Koun) और ‘मैने प्यार किया’ (Maine Pyar Kiya) में सलमान खान (Salman Khan) के साथ ही एक और स्टार नज़र आया था जो लोगों के बीच बेहद पॉपुलर हो गया था. हम बात कर रहे हैं एक्टर लक्ष्मीकान्त बेर्डे (Laxmikant Berde) की जिन्होंने अपनी बेमिसाल कॉमेडी से दर्शकों के दिलों में जगह बना ली थी. आइए जानते हैं लक्ष्मीकान्त बेर्डे (Laxmikant Berde) की लाइफ से जुड़े कुछ इंट्रेस्टिंग फैक्ट्स…


भाग्यश्री ने की थी लक्ष्मीकान्त की तारीफ


लक्ष्मीकान्त बेर्डे (Laxmikant Berde) को भले ही आपने सलमान खान (Salman Khan) के साथ साइड रोल्स में देखा हो लेकिन क्या आप जानते हैं कि वो मराठी सिनेमा के सुपर स्टार थे. फिल्म हम आपके हैं कौन सहित कई फिल्मों में उन्होंने सलमान के नौकर की भूमिका निभाई थी. फिल्म 'मैने प्यार किया' की एक्ट्रेस भाग्यश्री (Bhagyashree) ने एक बार कहा था कि, ‘इस फिल्म के सेट्स पर मैं और सलमान खान (Salman Khan) दोनों ही यंग थे लेकिन लक्ष्मीकान्त (Laxmikant Berde) सर सबसे सीनियर थे कॉमेडी को लेकर उनकी टाइमिंग कमाल की हुआ करती थी’. भाग्यश्री (Bhagyashree) ने यह भी बताया था कि लक्ष्मीकान्त (Laxmikant) बेहद अच्छे इंसान और डाउन टू अर्थ व्यक्ति थे उन्होंने कभी भी यह ज़ाहिर नहीं होने दिया था कि वो मराठी फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार हैं.




ये भी पढ़ें:- Cheque Bounce Case में अमीषा पटेल को झटका, हाईकोर्ट ने खारिज की एक्ट्रेस की याचिका


2004 में लक्ष्मीकान्त बेर्डे  का हो गया था निधन


मीडिया रिपोर्ट्स की मानें लक्ष्मीकान्त बेर्डे का जन्म बेहद गरीब परिवार में हुआ था और बचपन में वो लॉटरी टिकट बेचने का काम करते थे. कहते हैं कि लक्ष्मीकान्त को बचपन से ही एक्टिंग का शौक था और वह थियेटर्स से जुड़ गए थे. लक्ष्मीकान्त बेर्डे को मराठी सिनेमा में साल 1984 में आई फिल्म ‘लेक चालली सासरला’ (Lek Chalali Sasarla) और 1985 में आई फिल्म धूम धड़ाका (Dhoom Dhadaka) से पॉपुलैरिटी मिली थी. आपको बता दें कि लक्ष्मीकान्त बेर्डे साल 2004 में यह दुनिया हमेशा-हमेशा के लिए छोड़ गए थे. उनकी किडनी फेल हो गई थी जिसके चलते 50 साल की उम्र में ही उनका निधन हो गया था.


ये भी पढ़ें:- Kareena Kapoor संग ब्रेकअप के बाद काम करने को लेकर Shahid Kapoor ने तोड़ी थी चुप्पी, कह डाली थी ये बड़ी बात