बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार अभिनीत हॉरर कॉमेडी फिल्म 'लक्ष्मी बॉम्ब' 9 नवंबर को रिलीज होने के लिए तैयार है. इस फिल्म के साथ बॉलीवुड में अपनी शुरुआत कर रहे निर्देशक राघव लॉरेंस का कहना है कि फिल्म में ट्रांसजेंडर समुदाय के मुद्दों को उठाने के लिए वह मजबूर हो गए. फिल्म तमिल हॉरर कॉमेडी, 'मुनी 2: कंचना' की रीमेक है. इसे भी साल 2011 में लॉरेंस ने ही बनाई थी.
उन्होंने कहा, "मैं एक ट्रस्ट चलाता हूं और कुछ ट्रांसजेंडर्स ने मदद के लिए मेरे ट्रस्ट से संपर्क किया. जब मैंने उनकी बात सुनी, तो मुझे ऐसा लगा कि मुझे उनकी कहानी हर किसी को बतानी चाहिए, पहले कंचना के चरित्र के माध्यम से और अब इस फिल्म में लक्ष्मी के साथ. फिल्म देखने के बाद दर्शकों को पता चल जाएगा कि मैं किस बारे में बात कर रहा हूं. मैंने पहली बार हॉरर कॉमेडी शैली में ट्रांसजेंडर्स के बारे में एक महत्वपूर्ण सामाजिक संदेश को शामिल करने की कोशिश की. पात्रों को इस तरह लिखा जाता है कि दर्शक स्क्रीन पर किरदारों के विभिन्न रूपों का आनंद ले सकें."
बताते चलें कि इस फिल्म में अक्षय के सह-कलाकार कियारा आडवाणी, आयशा रजा मिश्रा, तुषार कपूर और शरद केलकर हैं.
निर्देशक ने कहा, "कंचना के तमिल में रिलीज होने के बाद फिल्म को ट्रांसजेंडर्स से बहुत सराहना मिली. वे सीधे मेरे घर आए और मुझे आशीर्वाद दिया. इसलिए हिंदी में जब अक्षय सर वह भूमिका निभा रहे हैं, तो मेरा मानना है कि यह संदेश दर्शकों के व्यापक स्तर तक पहुंचेगा. इस भूमिका को स्वीकार करने और निभाने के लिए अक्षय सर को मेरा विशेष धन्यवाद." फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी हॉटस्टार पर रिलीज होगी.
जानकारी के लिए आपको बता दें कि जहां फिल्म के ट्रेलर को काफी पसंद किया गया है वहीं दूसरी तरफ ट्रेलर की रिलीज के बाद फिल्म और अक्षय कुमार का काफी विरोध भी हो रहा है. ट्विटर पर यूजर अक्षय कुमार का कई कारणों से विरोध कर रहे हैं. पहला उनकी कनाडा की नागरिकता को लेकर, दूसरा सुशांत सिंह राजपूत केस पर नहीं बोलने को लेकर, तीसरा रिया चक्रवर्ती का समर्थन करने पर. इसके अलावा फिल्म अक्षय कुमार के मुस्लिम किरदार को लेकर. लव जिहाद, धार्मिक भावनाएं आहत करने जैसे कई आरोप लग रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि इस फिल्म की प्रोड्यूसर एक कश्मीर अलगावादी है