वेब सीरीज़ में डेब्यू करेंगे Leander Paes और Mahesh Bhupathi, इस वेब सीरीज़ में साथ आएंगे नजर
अब सालों बाद लिएंडर पेस और महेश भूपति दोनों को एक साथ स्क्रीन पर देखना दिलचस्प होगा. वेब सीरीज़ इन्हीं के ऊपर है.
टेनिस स्टार लिएंडर पेस (Leander Paes) और महेश भूपति (Mahesh Bhupathi) को आपने अब तक केवल टेनिस कोर्ट में ही साथ देखा होगा लेकिन अब दोनों जल्द ही वेब सीरीज में नजर आने वाले हैं. जी हां...भले ही दोनों के बीच कुछ विवादों के चलते ये जोड़ी अलग हो गई थी और इन्होंने साथ में टेनिस खेलना बंद कर दिया था लेकिन अब सालों बाद दोनों को एक साथ स्क्रीन पर देखना दिलचस्प होगा. वेब सीरीज़ इन्हीं के ऊपर है जिसमें दोनों एक दूसरे से जुड़े किस्सों के बारे में सीरीज के बीच बीच में बताते नजर आएंगे.
अश्विनी अय्यर और नीतेश तिवारी ने बनाई है सीरीज़
ये सीरीज मशहूर डायरेक्टर नीतेश तिवारी और अश्विनी अय्यर ने डायरेक्ट की है. विंबलडन मेंस डबल्स का खिताब अपने नाम करने वाली इस जोड़ी का शानदार सफर इस बायोपिक में दिखाया जाएगा. दो काफी दिलचस्प होने वाला है. इस खिताब को जीते हुए इस जोड़ी को 22 साल हो गए हैं. और इस खास मौके पर ही निर्देशक ने इस वेब सीरीज के बारे में बताया है.
22 years ago today, we became the first Indians to win @Wimbledon. As two young boys all we dreamt of was making our country proud! 🎾🌱🏆 @Maheshbhupathi #LeeHesh pic.twitter.com/TWFj3imCoZ
— Leander Paes OLY (@Leander) July 4, 2021
इंडियन एक्सप्रेस के नाम से मशहूर हैं दोनों
वैसे आपको बता दें कि लिएंडर पेस और महेश भूपति की जोड़ी को टेनिस की दुनिया में इंडियन एक्सप्रेस कहकर पुकारा जाता था. जब ये दोनों खिलाड़ी कोर्ट में उतरते थे तो केवल ट्रॉफी जीतने के लिए. दोनों ने साथ में न जाने कितने मैच खेले लेकिन फिर दोनों के बीच कुछ मतभेदों के कारण ये जोड़ी टूट गई. और अलग हो गई. काफी समय से इनके फैंस इन्हें साथ देखना चाहते थे. और अब वो सीरीज में साथ नजर आएंगे.
ये भी पढ़ेंः एक्ट्रेस नहीं, वकील बनना चाहती थीं Mirzapur की गोलू, फ्लाइट में हुई थी पति से पहली मुलाकात