कभी Sanjay Dutt की दूसरी पत्नी के साथ लिव इन में रहते थे Leander Paes, बेहद बुरा हुआ था रिश्ते का अंजाम!
क्या आप जानते हैं कि लिएंडर पेस (Leander Paes), संजय दत्त (Sanjay Dutt) की दूसरी वाइफ रहीं रिया पिल्लई (Rhea Pillai) के साथ रिलेशन के चलते भी चर्चाओं में रह चुके हैं.
![कभी Sanjay Dutt की दूसरी पत्नी के साथ लिव इन में रहते थे Leander Paes, बेहद बुरा हुआ था रिश्ते का अंजाम! Leander Paes and Sanjay Dutt wife Rhea Pillai love story ends on a bad note कभी Sanjay Dutt की दूसरी पत्नी के साथ लिव इन में रहते थे Leander Paes, बेहद बुरा हुआ था रिश्ते का अंजाम!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/11/c356ae89d26f3e38cf9f57769c79b079_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Leander Paes Love Life: बात आज पॉपुलर टेनिस प्लेयर रहे लिएंडर पेस (Leander Paes) की जो इनदिनों खासी सुर्ख़ियों में बने हुए हैं. जी हां, लिएंडर अपने खेल से कहीं ज्यादा बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के साथ अपने कथित अफेयर्स के चलते चर्चाओं में रह चुके हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इनदिनों लिएंडर पेस की नजदीकियां किसी समय क्रिकेटर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) की गर्लफ्रेंड रहीं किम शर्मा (Kim Sharma) से बढ़ रहीं हैं. हालांकि, क्या आप जानते हैं कि लिएंडर, बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त (Sanjay Dutt) की दूसरी वाइफ रहीं रिया पिल्लई (Rhea Pillai) के साथ रिलेशन के चलते भी चर्चाओं में रह चुके हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो लिएंडर और रिया ने लंबे समय तक लिव इन में रहने के बाद गुपचुप शादी की थी. कहते हैं कि यह सीक्रेट वेडिंग साल 2005 से 2008 के बीच हुई थी. इस शादी से लिएंडर और रिया को एक बच्ची भी हुई जिसका नाम अयाना है. आपको बता दें कि पूरे 10 साल साथ रहने के बाद लिएंडर और रिया के रिश्तों में खटास आने लगी थी. नतीजा यह हुआ कि इनके बीच आपसी मनमुटाव चरम पर पहुंच गया. रिया पिल्लई ने साल 2014 में लिएंडर पेस और उनके पिता पर डोमेस्टिक वायलेंस का केस भी लगा दिया था.
ख़बरों की मानें तो लिएंडर बतौर गुजारा भत्ता 1.5 लाख रुपए महीना रिया पिल्लई को देते हैं. वहीं, रिया की डिमांड है कि लिएंडर उन्हें कम से कम 2.62 लाख रुपए महीना दें. कहते हैं कि लिएंडर और रिया की बेटी अयाना को साल 2016 में ब्रेन ट्यूमर डिटेक्ट हुआ था जिसके इलाज के लिए रिया को हर महीने 1.87 लाख रुपए चाहिए होते हैं और 75 हज़ार खुद के खर्चे के लिए. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रिया अब खुद को दिवालिया बताती हैं वहीं, लिएंडर का कहना है कि उनके पास इतनी सेविंग्स नहीं कि 2.62 लाख रुपए हर महीने दे सकें. बहरहाल, कोर्ट में चल रहे रिया पिल्लई और लिएंडर पेस के इस केस में आगे क्या क्या होता है ये तो वक्त ही बताएगा.
लिएंडर पेस के धोखे पर महिमा चौधरी का छलका दर्द, ‘वो अच्छे खिलाड़ी लेकिन अच्छे इंसान नहीं’
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)