Leander Paes: कभी संजय दत्त की एक्स वाइफ के साथ रिलेशन में थे लिएंडर पेस, इस वजह से टूटा था रिश्ता!
Leander Paes Rhea Pillai: रिया और लिएंडर पेस ने लंबे समय तक सीरियस रिलेशन में रहने के बाद साल 2005 से 2008 के बीच गुपचुप शादी कर ली थी.
![Leander Paes: कभी संजय दत्त की एक्स वाइफ के साथ रिलेशन में थे लिएंडर पेस, इस वजह से टूटा था रिश्ता! Leander Paes dated Sanjay Dutt ex wife Rhea Pillai but they broke up due to this reason Leander Paes: कभी संजय दत्त की एक्स वाइफ के साथ रिलेशन में थे लिएंडर पेस, इस वजह से टूटा था रिश्ता!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/18/a3a7478a63aa3d196e4fd78a626d4c9f_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Leander Paes Rhea Pillai Break Up: देश के मशहूर टेनिस प्लेयर लिएंडर पेस (Leander Paes) अपने खेल से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चाओं में रह चुके हैं. प्लेयर का नाम अपने दौर की कई चर्चित एक्ट्रेसेस के साथ ही संजय दत्त की एक्स वाइफ रहीं रिया पिल्लई (Rhea Pillai) के साथ भी जुड़ चुका है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो लिएंडर पेस एक्ट्रेस महिमा चौधरी (Mahima Chaudhry) के साथ सीरियस रिलेशन में थे इसी बीच उन्होंने एक्ट्रेस को बताए बिना रिया पिल्लई को डेट करना शुरू कर दिया था.
रिया और लिएंडर के रिश्ते के बारे में जब महिमा को पता चला तब एक्ट्रेस ने यहां तक कहा था कि लिएंडर एक अच्छे प्लेयर ज़रूर हैं लेकिन वे एक अच्छे इंसान नहीं हैं. बहरहाल, बात करें यदि रिया और लिएंडर पेस की तो लंबे समय तक सीरियस रिलेशन में रहने के बाद इन्होंने साल 2005 से 2008 के बीच गुपचुप शादी कर ली थी.
इस शादी से इनके घर एक बच्ची अयाना का भी जन्म हुआ था. हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शादी के 10 सालों बाद लिएंडर पेस और रिया पिल्लई के बीच खटपट खुलकर सामने आ गई थी. आपको बता दें कि रिया ने तो लिएंडर पेस पर डोमेस्टिक वायलेंस का केस तक लगाया था.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो लिएंडर पेस बतौर गुजारा भत्ता 1.5 लाख रुपए रिया पिल्लई को देते हैं. हालांकि रिया की डिमांड थी कि उन्हें कम से कम 2.62 लाख रुपए महीना मिलें. बहरहाल, ख़बरों की मानें तो लिएंडर पेस हाल के दिनों में एक्ट्रेस किम शर्मा (Kim Sharma) के साथ नजदीकियों के चलते चर्चाओं में हैं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)