Sanjay Dutt की पूर्व पत्नी के साथ लिव इन में रह चुके हैं Leander Paes, 10 साल के रिश्ते का हुआ था बुरा अंत
रिया पिल्लई (Rhea Pillai) शादीशुदा होते हुए लिएंडर पेस (Leander Paes) के प्यार में पड़ गई थीं और संजय दत्त (Sanjay Dutt) को तलाक देने के बाद वह लिएंडर के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहने लगी थीं.
![Sanjay Dutt की पूर्व पत्नी के साथ लिव इन में रह चुके हैं Leander Paes, 10 साल के रिश्ते का हुआ था बुरा अंत Leander Paes was in live-in for 10 years with Sanjay Dutt's second wife Rhea Pillai Sanjay Dutt की पूर्व पत्नी के साथ लिव इन में रह चुके हैं Leander Paes, 10 साल के रिश्ते का हुआ था बुरा अंत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/16/50b70ba33dcc56fc76e61e9a0e746ea5_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Leander Paes Love Life: इंडियन टेनिस प्लेयर लिएंडर पेस (Leander Paes) इन दिनों किम शर्मा (Kim Sharma) के साथ अपना नाम जुड़ने के चलते सुर्खियों में हैं. हाल ही में दोनों को गोवा में बाहों में बाहें डाले हॉलिडे एन्जॉय करते देखा गया जिसके बाद ये अफवाहें तेजी से उड़ने लगीं कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. वैसे ये पहला मौक़ा नहीं है जब लिएंडर का नाम किसी अभिनेत्री के साथ जुड़ा हो. इससे पहले वह महिमा चौधरी को भी डेट करने के चलते सुर्खियों में आ चुके हैं.
लिएंडर और महिमा का अफ़ेयर तकरीबन छह साल तक टिका था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों के रिश्ते में दरार इसलिए आई क्योंकि लिएंडर की नजदीकियां संजय दत्त की पूर्व पत्नी रिया पिल्लई के साथ बढ़ गईं. रिया शादीशुदा होते हुए लिएंडर के प्यार में पड़ गई थीं और संजय को तलाक देने के बाद वह लिएंडर के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहने लगी थीं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लिएंडर और रिया की पहली मुलाकात 2003 में हुई थी. इसके बाद दोनों की नजदीकियां बढ़ती गई और आखिरकार रिया ने संजय दत्त से तलाक ले लिया. तलाक के बाद रिया और लिएंडर लिव इन रिलेशनशिप में रहने लगे. दोनों आठ साल तक अमेरिका में साथ रहे और इस दौरान बेटी अयाना के पेरेंट्स बने.
2013 में इनके रिश्ते में दरार आ गई. रिया ने 2014 में लिएंडर और उनके पिता के खिलाफ घरेलू हिंसा के आरोप लगाते हुए सबको चौंका दिया. रिया ने ये भी खुलासा किया कि लिएंडर ने उनसे चोरी-छुपे शादी की थी लेकिन लिएंडर ने इन बातों को खारिज कर दिया और कहा कि उन्होंने रिया से शादी नहीं की थी. रिया ने ये भी कहा था कि बेटी अयाना को ब्रेन ट्यूमर है और घर-खर्च में उन्हें लिएंडर से कोई मदद नहीं मिलती है. वह अपने दोस्तों से कर्ज लेकर घर चला रही हैं और बच्ची को बड़ा कर रही हैं. इन आरोपों के बाद मामला कोर्ट तक पहुंचा और लिएंडर हर महीने डेढ़ लाख रूपए का गुजारा भत्ता रिया को देने लग गए. दोनों का रिश्ता इस बुरे मोड़ पर जाकर खत्म हुआ था.
ये भी पढ़ें:
60 करोड़ के खूबसूरत घर में पूरी शानोशौकत से रहते हैं बाहुबली Prabhas, देखिए अंदर की तस्वीरें
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)