Leena Chandavarkar Birthday: बात आज गुजरे जमाने की एक ऐसी एक्ट्रेस की जिसकी लाइफ किसी ट्रेजेडी फिल्म से कम नहीं थी. हम बात कर रहे हैं 70-80 के दशक की एक्ट्रेस रहीं लीना चंदावरकर (Leena Chandavarkar) की जिनका जन्म आज ही के दिन यानी 29 अगस्त 1950 को धारवाड़, कर्नाटक में एक मिडिल क्लास परिवार में हुआ था. आपको बता दें कि वैसे तो लीना ने कई फिल्मों में काम किया था लेकिन कहते हैं कि पर्सनल लाइफ में मची उथल-पुथल के चलते वे करियर फ्रंट पर वैसा फोकस नहीं कर सकी थीं जैसा उन्हें करना चाहिए था. नतीजा ये हुआ कि बीतते वक्त के साथ लीना चंदावरकर एक गुमनाम एक्ट्रेस बनकर रह गई थीं. 
 
बात करें पर्सनल लाइफ की तो लीना की पहली शादी गोवा की हाईप्रोफाइल पॉलिटिकल फैमिली से ताल्लुक रखने वाले सिद्धार्थ बंदोड़कर से हुई थी. वक्त की मार देखिए कि शादी के महज एक साल बाद ही सिद्धार्थ की एक दर्दनाक हादसे में मौत हो गई जिसके चलते महज 25 साल की उम्र में लीना विधवा हो गई थीं.




मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एकदम अकेली पड़ चुकी एक्ट्रेस की लाइफ में इसके बाद किशोर कुमार (Kishore Kumar) की एंट्री हुई थी. दोनों एक-दूसरे को पसंद करने लगे, हालांकि लीना के घरवाले नहीं चाहते थे कि वे किशोर कुमार से शादी करें, इसकी दो वजहें थीं. पहली कि किशोर कुमार उम्र में लीना से बड़े थे और दूसरी कि वे पहले ही तीन शादियां कर चुके थे. 




 
बहरहाल, लीना और किशोर कुमार ने शादी की और शादी के कुछ ही सालों बाद 1987 में किशोर कुमार का भी निधन हो गया था. लीना तब 37 साल की थीं. लीना आज बेटों सुमित और अमित के साथ मुंबई में ही रहती हैं.


India vs Pakistan मैच देखने पहुंचीं उर्वशी रौतेला सोशल मीडिया पर हुईं बुरी तरह ट्रोल, लोग बोले- 'मैडम ऋषभ पंत नहीं खेल रहा'