कई बॉलीवुड स्टार्स की ज़िंदगी काफी उतार-चढ़ाव भरी रहती है. अभिनेत्री लीना चंद्रवरकर (Leena Chandavarkar) भी इनमें से एक हैं. कम ही उम्र में लीना की लाइफ में स्ट्रगल शुरू हो गई थीं. उनका जन्म 29 अगस्त, 1950 को धारावाड़, कर्नाटक में हुआ था. लीना के पिता आर्मी ऑफिसर थे. लीना 1967 में सुनील दत्त की फिल्म मसीहा से डेब्यू करने वाली थीं लेकिन फिल्म बंद हो गई और फिर लीना ने 1968 में मन का मीत से फ़िल्मी दुनिया में कदम रखा.
लीना की पहली शादी सिद्धार्थ बंदोड़कर से हुई थी जो कि गोवा की नामचीन पॉलिटिकल फैमिली से ताल्लुक रखते थे. शादी के एक साल बाद ही सिद्धार्थ की एक हादसे में मौत हो गई और लीना 25 साल की उम्र में विधवा हो गईं.इसके कुछ साल बाद लीना ने म्यूजिक लीजेंड किशोर कुमार से शादी कर ली.
ये शादी परिवार की मर्जी के खिलाफ जाकर हुई थी क्योंकि लीना के पिता नहीं चाहते थे कि उनकी बेटी पहले से ही तीन बार शादी कर चुके शख्स से शादी करे लेकिन लीना ने एक ना सुनी और किशोर दा को अपना हमसफ़र बना लिया. लीना ने किशोर कुमार की चौथी पत्नी बनने से गुरेज नहीं किया. वह उनके साथ बेहद खुश थीं लेकिन 1987 में किशोर द भी उन्हें हमेशा हमेशा के लिए छोड़कर चले गए. तब लीना की उम्र 37 साल थी. अब लीना मुंबई में अपने सौतेले बेटे अमित, बेटे सुमित के साथ रहती हैं.
25 की उम्र में विधवा हो गई थी ये एक्ट्रेस, परिवार की मर्जी के खिलाफ जाकर Kishore Kumar की बनी थीं चौथी पत्नी
एबीपी न्यूज़
Updated at:
03 Feb 2021 06:40 PM (IST)
Bollywood: लीना की पहली शादी सिद्धार्थ बंदोड़कर से हुई थी जो कि गोवा की नामचीन पॉलिटिकल फैमिली से ताल्लुक रखते थे. शादी के एक साल बाद ही सिद्धार्थ की एक हादसे में मौत हो गई और लीना 25 साल की उम्र में विधवा हो गईं
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -