रूस और यूक्रेन के बीच चल रही जंग दिन पर दिन और खतरनाक होती जा रही है. यूक्रेन के हालात देख हॉलीवुड एक्टर लियोनार्डो डिकैप्रियो ने यूक्रेन की मदद करने के लिए हाथ आगे बढ़ाया है.


लियोनार्डो डिकैप्रियो ने 10 मिलियन यूएस डॉलर, यानी कि भारतीय करेंसी के मुताबिक 70 करोड़ रुपये डोनेट कर यूक्रेन की मदद की है. इन दिनों यूक्रेन के हालात देख कई बॉलीवुड और हॉलीवुड सेलेब्स यूक्रेन के पक्ष में उतरे हैं. ये स्टार्स हर संभव मदद करने की कोशिश कर रहे हैं.

 

लियोनार्डो डिकैप्रियो के इस कदम की फैंस  खूब तारीफ कर रहे हैं, और उनके उठाए कदम के लिए उनको खूब दुआ भी दे रहे हैं. बता दे हॉलीवुड एक्टर लियोनार्डो डिकैप्रियो का यूक्रेन शहर से गहरा रिश्ता रहा है.  एक्टर लियोनार्डो की नानी यूक्रेन के ओडेसा शहर से हैं. ऐसे में यूक्रेन की मदद कर उन्होंने यह बात साबित कर दी है कि वह अभी भी दिलो दिमाग से इस शहर से मजबूत रिश्ता शेयर करते हैं.





 

हॉलीवुड एक्टर्स के साथ-साथ बॉलीवुड भी रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए नजर आ रहे हैं. सोनू सूद, जावेद अख्तर, प्रियंका चोपड़ा, ऋचा चड्ढा, स्वरा भास्कर जैसे स्टार्स इस युद्ध को खत्म करने की मांग कर रहे हैं.

 

कुछ दिन पहले प्रियंका ने  यूक्रेन के लिए चिंता जाहिर करते हुए अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा था की , 'यूक्रेन में जो स्थिति है वह बेहद डरावनी हैं. मासूम और निर्दोष लोग अपनी और अपने परिवार वालों की जिंदगी के लिए डर के साए में जी रहे हैं. यह समझना मुश्किल है कि आज की इस मॉडर्न दुनिया में इतनी डरावनी स्थिति ऐसे कैसे पैदा हो सकती है? इस वॉर में जो मासूम लोग लड़ रह रहे हैं, वो आपकी और मेरी तरह हैं. यूक्रेन के लोगों की आगे आकर कैसे मदद करें, इस बारे में सारी जानकारी मेरे बायो लिंक में मिलेगी.'